दिल्लीवालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दिल्ली सरकार यमुना की सफाई के साथ यहां टूरिज्म को बढ़ान का प्लान भी बना रही है. इसी के तहत दिल्ली सरकार यमुना पर जल्द क्रूज सर्विस शुरू करने का प्लान बना रही है. दिल्ली सरकार ने बताया कि वजीराबाद बैराज से जगतपुर गांव तक चलेगी ये क्रूज चलने वाली है. ये क्रूज 7-8 किमी तक यमुना में चलेगी. रिवर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए DTTDC यानि दिल्ली टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्टेशन डेवलप्मेंट कॉर्पोरेशन की तरफ से ये टेंडर निकाला गया है. इसके लिए दिल्ली जलबोर्ड और सिंचाई एवं बाढ़ विभाग ने भी NOC दे दी है.
यमुना को लेकर सरकार की बड़ी पहल
दिल्ली सरकार ने यमुना के रिवाइवल पर फोकस करते हुए टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सोनिया विहार से लेकर जगतपुर तक यमुना नदी पर क्रूज सर्विस शुरू करने की योजना बनाई है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इस टूरिज्म रिवर क्रूज सर्विस के संचालन के लिए वजीराबाद बैराज (सोनिया विहार) से लेकर जगतपुर तक यमुना के 6 किलोमीटर लंबे हिस्से को विकसित किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, इन क्रूज के लिए आधुनिक, बिजली से चलने वाली और एसी बोट का इस्तेमाल किया जाएगा. यह सेवा साल में लगभग 270 दिन तर रहेगी. मानसून के मौसम में जब नदी में पानी का स्तर बढ़ जाता है, तब ये सर्विस उपलब्द नहीं होगी. DTTDC ने इस सेवा को स्थापित करने के लिए ऑपरेटर का चुनाव शुरू कर इलेक्ट्रिक-सोलर हाइब्रिड बोट्स उपलब्ध कराने का काम सौंपा जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi News: यमुना को लेकर सरकार का बड़ा प्लान, वजीराबाद बैराज से जगतपुर गांव तक चलेगी क्रूज