डीएनए हिंदी: देश की राजधानी नई दिल्ली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. राजधानी नई दिल्ली के पॉश इलाके लोधी कॉलोनी में 'भगवान को बलि' के नाम पर एक 6 साल के मासूम बच्चे की हत्या कर दी गई है. इस बच्चे के दोनों हत्यारों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, घटना शनिवार रात पॉश लोधी कॉलोनी इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) मुख्यालय के निर्माण स्थल पर हुई.
घटना के बाद हत्या के दोनों आरोपियों को स्थानीय लोगों ने पकड़ा. इन दोनों हत्यारों का कहना था कि शंकर भगवान ने इनसे एक बच्चे की बलि मांगी थी. इसी वजह से उन्होंने मासूम का गला काट कर हत्या कर डाली. फिलहाल पुलिस ने मासूम बच्चे के शव को एम्स मोर्चरी में भेज दिया है. घटनास्थल से वह चाकू भी बरामद कर लिया है जिससे हत्या की गई थी.
कैसे पकड़े गए हत्यारे?
दरअसल 1 अक्टूबर की रात दक्षिण दिल्ली के लोधी कॉलोनी के CRPF मुख्यालय के अंदर कुछ मजदूर भजन कीर्तन का कार्यक्रम कर रहे थे. इतने में ही पता चला कि 6 साल का धर्मेंद्र कहीं गुम हो गया है. इसके बाद लोगों ने उसे खोजना शुरू किया. तभी धर्मेंद्र के पिता ने एक झुग्गी से खून बहता हुआ देखा. जब वह अंदर गए तो दो युवक बच्चे को छुपाने की कोशिश कर रहे थे. इन दोनों के कपड़े खून से सने हुए थे. यह देख बच्चे के पिता ने शोर मचा दिया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने आरोपी विजय कुमार और अमर कुमार को पकड़ लिया.
पढ़ें- Mathura में एक टीचर ने महंत पर लगाया अश्लील फोटो भेजने का आरोप, FIR दर्ज
इसके बाद CRPF के एक कर्मचारी ने लोधी कॉलोनी थाने को फोन कर मामले की जानकारी दी जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के समय दोनों आरोपी नशे की हालत में थे. दोनों ही बिहार के रहने वाले हैं जबकि पीड़ित परिवार यूपी के बरेली का रहने वाला है. पीड़ित परिवार भी निर्माणस्थल पर मजदूरी का काम करता था. पुलिस ने बताया कि बच्चा आरोपियों को जानता था. आरोपियों की परिवार कोई दुश्मनी नहीं थी. शनिवार को रात करीब साढ़े दस बजे जब बच्चा अपनी झोपड़ी में जा रहा था तभी दोनों आरोपी उसे बहलाकर अपने साथ ले गए और घटना का अंजाम दिया.
पढ़ें- डायन बताकर एक ही परिवार के 4 लोगों मल-मूत्र पिलाया, गर्म लोहे से दागा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

'शिवजी को खुश' करने के लिए दी मासूम की बलि, चाकू से काट दिया बच्चे का गला