दिवाली नजदीक आते ही लोगों जमकर उत्साह भर जाता है. लोग खूब पटाखें दगाते हैं. कई बार ये नुकसानदायक भी हो जाता है. दिल्ली महानगर में पटाखें पर बैन हैं, फिर भी इस मौके पर यहां जमकर आतिशबाजी होती है लेकिन इन बार लगता है कि दिल्लीवासियों को पटाखें दगाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के कार्यालय ने एक बयान जारी किया है. इस बयान के बाद तो ऐसा ही माना जा रहा है कि इस बार दिवाली बिना पटाखों के मनाई जाएगी. गौरलतब ये है कि दिल्ली की हवा प्रदूषित न हो और पर्यावरण को नुकसान न पुहुंचे इसी वजह से यहां पर पटाखों को प्रतिबंधित किया गया है.
करीब 20 हजार किलों पटाखे जब्त
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि 'पटाखों पर बैन को प्रभावी बनाने के लिए और इस काम को सुनिश्चित करने के लिए, राजस्व विभाग की 77 टीमों और दिल्ली पुलिस की 300 टीमों को पूरी दिल्ली में तैनात किया गया है. अब तक पटाखों की बिक्री और भंडारण से संबंधित 79 मामले सामने आए हैं और लगभग 19,005 किलोग्राम पटाखे जब्त किए गए हैं.'
दिल्ली पुलिस को निर्देश
पर्यावरण मंत्री की ओर से दिल्ली पुलिस को आरडब्ल्यूए, बाजार संघों, धार्मिक समितियों के साथ बैठकें करने के निर्देश दिए गए हैं. गोपाल राय ने कहा था कि दिवाली दियों का त्योहार है, दीप जलाकर इसे मनाएं. पटाखें फोड़ने से परहेज करें ताकि लोगों को सांस लेने प्राब्लम न हों. इस खुशियों के त्योहार को खुशी-खुशी मनाएं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिवाली पर पटाखे दागने वाले हो जाएं सावधान, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की टीमें तैनात, 19 हजार KG से ज्यादा पटाखे जब्त