Delhi News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था पर केंद्र पर हमलावर हैं. इसी बीच रविवार को खबर आई की रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में 40 साल के एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई.
डिलीवरी बॉय का काम करता था शख्स
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मृतक डिलीवरी बॉय का काम करता था. हत्या की वजह या हथियारों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें बीते शनिवार को भी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा के दौरान लिक्विड फेंका गया था. इस कृत्य का आरोप आप ने बीजेपी पर लगाया.
यह भी पढ़ें - Mumbai Kurla News: निर्माणाधीन गड्ढे में गिरने से 7 साल के मासूम की मौत, लापरवाही का मामला दर्ज
दिल्ली में दहशत में लोग
आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अरविंद केजरवाल का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अरविंद केजरीवाल दिल्ली में बीते दिनों हुई आपराधिक घटनाओं का जिक्र कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल लगातार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साध रहे हैं. केजरीवाल का कहना है कि अमित शाह को दिल्ली वालों की नहीं बल्कि गैंगस्टरों की है चिंता है. दिल्ली में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के चलते दिल्ली के लोग दहशत में जी रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi News: प्रशांत विहार इलाके में डिलीवरी बॉय की चाकू घोंपकर हत्या, AAP बोली-दिल्ली में दहशत में लोग