दिल्ली में NCB ने एक बड़ी कार्रवाई कर 82 किलो की कोकीन जब्त की है. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, इस कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 900 करोड़ रुपये है. यह कोकीन एक कोरियर ऑफिस से जब्त की गई है जिसे दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया भेज जा रहा था. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एनसीबी की इस बड़ी सफलता के लिए उन्हें बधाई दी है.
700 किलो मेथामफेटामिन भी जब्त
एनसीआबी ने नई दिल्ली में 82.53 किलोग्राम हाई ग्रेड कोकीन जब्त की. पुलिस ने बताया कि यह दिल्ली के एक कूरियर सेंटर से जब्त की गई है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है. इसके साथ ही शुक्रवार को भारतीय नौसेना, गुजरात एटीएस और एनसीबी ने गुजरात तट पर 700 किलो मेथामफेटामिन जब्त की थी. इस मामले में पुलस ने आठ ईरानी नागरिकों को अरेस्ट भी किया है.
अमित शाह ने दी बधाई
गृहमंत्री अमित शाह ने इस सफलता के लिए NCB को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "एक ही दिन में अवैध ड्रग्स के खिलाफ लगातार दो बड़ी कामयाबियां मोदी सरकार के नशामुक्त भारत के संकल्प को दर्शाती हैं. NCB ने आज दिल्ली में 82.53 किलो हाई-ग्रेड कोकीन जब्त की है."
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi: दिल्ली में NCB की बड़ी कार्रवाई, 900 करोड़ की कोकीन जब्त, अमित शाह ने थपथपाई पीठ