आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को हथकड़ियां लग सकती हैं. दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति से कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए अभियोजन स्वीकृति देने का अनुरोध किया है. गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को सत्येंद्र जैन के खिलाफ अदालत में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 218 के तहत मामला चलाने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मंजूरी मांगी है. बता दें, सत्येंद्र जैन को 30 मई, 2022 को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था.
'हमारे पास पर्याप्त सबूत'
सूत्रों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय से प्राप्त सामग्री के आधार पर, इस मामले में सत्येंद्र जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत पाए गए हैं. पीटीआई के हवाले से बताया गया कि गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति से दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ अभियोजन की मंजूरी का अनुरोध किया है. यह सिफारिश ईडी के अनुरोध पर की गई है. आप नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने 2015-2016 में फर्जी कंपनियों के जरिए कथित तौर पर 16.39 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग की थी. सत्येंद्र जैन को 2022 में गिरफ्तार किया गया था. वे फिलहाल जमानत पर बाहर हैं और ईडी ने उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है.
कब दर्ज की गई थी FIR
सत्येंद्र जैन और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला अगस्त 2017 में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा कथित तौर पर आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में दर्ज की गई एफआईआर से जुड़ा है. इसके बाद सीबीआई ने 2018 में एक आरोप पत्र दायर किया, जिसमें कहा गया कि कथित आय से अधिक संपत्ति 1.47 करोड़ रुपये थी, जो 2015 के दौरान जैन की आय के ज्ञात स्रोतों से लगभग 217 प्रतिशत अधिक थी.
यह भी पढ़ें - 'सिर्फ ₹389 के रेंट पर उठाओ बॉयफ्रेंड', वैलेंटाइन डे पर मार्केट में आया बड़ा अजीबोगरीब ऑफर
दिल्ली चुनाव में मिली हार
हाल ही दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में सत्येंद्र जैन शकूर बस्ती सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि, इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी करनैल सिंह से हार गए थे. चुनाव आयोग के मुताबिक, करनैल सिंह को कुल 56,869 वोट मिले, जबकि सत्येंद्र जैन 35,871 वोटों पर सिमट गए. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार सतीश कुमार लूथरा को सिर्फ 5,784 वोट मिले थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi News: AAP नेता सत्येंद्र जैन को लग सकती हैं हथकड़ियां? गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति से कार्रवाई के लिए मांगी मंजूरी