Mohalla Clinics: दिल्ली (Delhi) में 27 साल बाद सत्ता परिवर्तन हो चुका है और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जबरदस्त जीत दर्ज करते हुए 48 सीटों पर कब्जा कर लिया है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद अब भाजपा सरकार कई अहम बदलावों की तैयारी में जुट गई है. खासकर, स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा फेरबदल होने जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों (Mohalla Clinics) की समीक्षा करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत इन्हें 'आरोग्य मंदिर' में बदलने की योजना बनाई जा रही है.
भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद फैसला
सूत्रों के मुताबिक, मोहल्ला क्लीनिकों में भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते मंत्रालय ने है क्लीनिक से जुड़े कई रिपोर्ट मांगे हैं. अधिकारियों का कहना है कि सरकार इन क्लीनिकों को ‘बेस्ट पॉसिबल मेकओवर’ देकर ‘आरोग्य मंदिर’ में तब्दील करने की योजना पर विचार कर रही है. इस कदम का उद्देश्य दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाना है.
दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना की एंट्री
भाजपा सरकार के एक और बड़े फैसले के तहत दिल्ली में ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ (AB-PMJAY) को लागू किया जाएगा. इस योजना के तहत दिल्ली के 51 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी किए जाएंगे, जिससे वे हर साल 5 लाख रुपये तक की मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकेंगे. बता दें वरिष्ठ नागरिकों (70 वर्ष या उससे अधिक) को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा.
भाजपा के घोषणापत्र में था वादा
गौरतलब है कि, दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अपने घोषणापत्र में आयुष्मान योजना लागू करने का वादा किया था. चुनावी जीत के बाद अब पार्टी से इस वादे को पूरा करने की उम्मीद की जा रही है. दिल्ली हाईकोर्ट ने भी पहले इस योजना को लागू न करने पर आप सरकार से सवाल किए थे. अब भाजपा सरकार इसे प्राथमिकता के साथ लागू करने जा रही है.
बीजेपी की ऐतिहासिक जीत
इस चुनाव में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते 70 में से 48 सीटें जीतीं है. इस चूनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी शिकस्त मिली और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नेता अपनी सीटें हार गए. भाजपा ने अभी अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है, लेकिन जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा.
- Log in to post comments

Mohalla Clinics
दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के बाद BJP देगी 'मोहल्ला क्लीनिक' को नया नाम, आयुष्मान योजना पर भी होगा बड़ा फैसला