Delhi News: दिल्ली में नई सरकार ने अपने पहले ही दिन बड़े फैसलों से कामकाज की शुरुआत कर दी है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अगुवाई में हुई पहली कैबिनेट बैठक में दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए. पहला, आयुष्मान भारत योजना को राष्ट्रीय राजधानी में लागू करने का निर्णय और दूसरा, कैग CAG की 14 लंबित रिपोर्टों को विधानसभा के पहले सत्र में पेश करने की घोषणा.
दिल्ली के लोगों को 10 लाख तक का स्वास्थ्य कवर
कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि दिल्ली में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) को लागू किया जाएगा. इसमें 5 लाख रुपये का टॉप-अप दिल्ली सरकार देगी, जबकि 5 लाख रुपये का योगदान केंद्र सरकार की ओर से मिलेगा. इससे दिल्लीवासियों को कुल 10 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिलेगा.
AAP सरकार ने अब तक इस योजना को लागू नहीं किया था, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे अपनी प्राथमिकता में रखते हुए हरी झंडी दे दी. बता दें, इस योजना का विस्तार हाल ही में किया गया है, जिससे 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को भी इसमें शामिल किया गया है.
CAG रिपोर्ट पेश करने का फैसला
कैबिनेट में जो दूसरा बड़ा फैसला हुआ, वह था CAG की 14 लंबित रिपोर्टों को पेश करने का. पिछली सरकार ने इन रिपोर्टों को सार्वजनिक नहीं किया था. भाजपा सरकार ने इसे पारदर्शिता की दिशा में अहम कदम बताया और कहा कि विधानसभा के पहले ही सत्र में ये रिपोर्टें पेश की जाएंगी. गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने दिल्ली शराब घोटाले का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था. पार्टी ने दावा किया था कि इस घोटाले से दिल्ली को 2026 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. हाईकोर्ट ने भी AAP सरकार को कैग रिपोर्ट न पेश करने पर फटकार लगाई थी. अब यह रिपोर्ट सदन में पेश होने से कई खुलासे होने की संभावना है.
यमुना की सफाई
नई सरकार ने यमुना सफाई अभियान को गति देने के लिए कदम बढ़ा दिए हैं. शपथ ग्रहण के बाद सरकार ने यमुना आरती के साथ अपने कार्यों की शुरुआत की. इसके अलावा, हर घर को 24 घंटे स्वच्छ पेयजल और दिल्ली की सड़कों की मरम्मत को भी शीर्ष प्राथमिकता में रखा गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi News
आयुष्मान योजना से लेकर यमुना आरती और CAG रिपोर्ट तक, 'रेखा राज' ने पहले दिन ही लगा दी फैसलों की झड़ी