दिल्ली में 27 सालों बाद अब भाजपा की सरकार बन चुकी है. दिल्ली में भाजपा की सरकार बनते ही केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) ने बीजेपी के 'शीशमहल' के आरोपों को लेकर विस्तृत जांच शुरू कर दी है. वैसे इस मामले में नवंबर महीने से ही जांच मिल रही है. शुरूआती जांच सामने आने के बाद ही विस्तृत जांच के आदेश जारी किए गए हैं.
बुरे फंसे केजरीवाल
बता दें कि इस मामले को लेकर पिछले साल 14 अक्टूबर 2024 को ही विजेंद्र गुप्ता ने सीवीसी से शिकायत की थी. सीवीसी ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के बंगले के रिनोवेशन की जांच के आदेश दिए थे. सीवीसी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ने सभी नियमों को ताक पर रखकर आठ एकड़ में 40 हजार स्क्वायर यार्ड में बंगले का निर्माण करवाया था.
ये भी पढ़ें: भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड से लेकर अतंकवाद तक कई बड़े ऐलान, ट्रंप बोले- PM मोदी मुझसे बेहतर
आप की तरफ से नहीं आई कोई प्रतिक्रया
अब बड़ी बात ये है कि केजरीवाल शीशमहल के रिनोवेशन विवाद में पहले से ही फंसे हुए हैं. करोड़ो रुपये के रिनोएशन का मुद्दा दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ा बन गया था. इसका खामियाजा आप को अपनी सरकार गवा कर भुगतना पड़ा. अब चुनावी नतीजों ने इनकी मुश्किलें और बढ़ा दी है. दूसरी तरफ सीवीसी के इस फैसले पर आम आदमी पार्टी या अरविंद केजरीवाल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Arvind Kejriwal
अरविंद केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, भाजपा आने के बाद अब शीशमहल की होगी विस्तृत जांच