Jamia professor rape case: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) में 36 साल के असिस्टेंट प्रोफेसर पर 31 साल की महिला सहकर्मी ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. आरोपी शिक्षक को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक्शन लेते हुए राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर (संविदा कर्मचारी) को बर्खास्त कर दिया है. 

क्या है विश्वविद्यालय का पक्ष

विश्वविद्यालय ने बयान जारी कर कहा कि हमारी नीति महिलाओं के खिलाफ किसी भी प्रकार की हिंसा के प्रति पूरी तरह से जीरो टॉलरेंस की है. जैसे ही हमें आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी मिली, तुरंत उसकी सेवाएं समाप्त कर दी गईं. बयान में बताया गया है कि आरोपी विश्वविद्यालय का स्थायी कर्मचारी नहीं था, उसे अनुबंध पर रखा गया था. 

पूरा मामला यहां समझें

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, महिला भी विश्विवद्यालय में सहायक प्रोफेसर है. महिला की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. शिकायत में बताया गया कि महिला आरोपी प्रोफेसर से 26 अप्रैल, 2024 को विश्वविद्यालय में मिली थी. आरोपी ने महिला के साथ सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की. फिर नंबर एक्सचेंज हुए और दोनों के बीच बातचीत होने लगी. 8 मई को दोनों न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में कॉफी शॉप में मिले. वहां प्रोफेसर ने महिला को प्रपोज किया. 

पुलिस के अनुसार, दर्ज शिकायत में बताया गया है कि दोनों के बीच जून 2024 में शारीरिक संबंध बनने शुरू हुए. आरोपी प्रोफेसर ने महिला से शादी करने का वादा किया. बाद में दोनों के परिवार भी शादी के लिए साथ आ गए. अक्टूबर में लड़के के पिता ने कंडली न मिलने पर शादी से मना कर दिया. बाद में लड़के ने भी शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. 


यह भी पढ़ें - Jamia Millia Islamia Admission 2025: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कितना चाहिए CUET स्कोर? इन नए कोर्स की पढ़ाई भी होगी शुरू


 

पुलिस ने लिया एक्शन

महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत रेप का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Delhi News After allegations of rape on Jamia professor the university took this action trapped the woman on the pretext of marriage
Short Title
Delhi News: जामिया के प्रोफेसर पर रेप के आरोपों के बाद
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जामिया
Date updated
Date published
Home Title

Delhi News: जामिया के प्रोफेसर पर रेप के आरोपों के बाद, विश्वविद्यालय ने लिया ये एक्शन, शादी का झांसा देकर महिला को फंसाया

Word Count
370
Author Type
Author