राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है. यहां दिल्ली के लाहौरी गेट थाना इलाके में एक व्यापारी से 80 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है. यह घटना बीच बाजार हुई. व्यापारी को लूटने के लिए बदमाश ने पहले फायरिंग की और फिर रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गया. बता दें, घटना हवेली हैदर कुली चांदनी चौक की है. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में दिखा कि एक व्यापारी हवेली हैदर कुली चांदनी चौक में बैग लेकर जा रहा है और आसपास की दुकानों पर लोग भी मौजूद हैं. इसी दौरान उसके पीछे-पीछे एक बदमाश आकर उस पर पिस्टल तान देता है. जिससे व्यापारी डर जाता है और तभी बदमाश व्यापारी से बैग छीनकर भाग जाता है. हालांकि, इस बीच व्यापारी बैग न छीनने का अनुरोध भी करता है, लेकिन वह नहीं माना और फायरिंग करते हुए बैग लेकर फरार हो जाता है.
दिल्ली में दिनदहाड़े 80 लाख की लूट
दिल्ली के लाहौरी गेट थाना इलाके में हवाला व्यापारी से करीब 80 लाख रुपए की लूट हुई। #Delhi #LahoriGate #Robbery #Gunpoint #80LakhLooted #AngadiyaTrader #CCTVFootage #PoliceInvestigation #CrimeScene pic.twitter.com/IUVYLxOcwS
— Khushbu_journo (@Khushi75758998) March 18, 2025
ये भी पढ़ें-Seema Haider: सचिन के घर गूंज उठी किलकारियां, सीमा हैदर ने दिया बेटी को जन्म, 5वीं बार बनी मां
घटना के दौरान इलाके में मौजूद दीपक ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इलाके में अचानक भगदड़ मच गई. पता चला कि एक व्यापारी के साथ लूट हो रही है. तीन से चार लोगों ने मास्क लगा रखा था और कुछ ने मास्क नहीं लगाया था. हालांकि, किसी के साथ कोई हादसा नहीं हुआ. लूट जरूर हुई है, लेकिन व्यापारी सुरक्षित है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Symbolic image
Delhi News: दिल्ली में गन पॉइंट पर व्यापारी से बीच-बाजार 80 लाख की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात