LG major changes in Delhi administration: दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) ने दिल्ली सरकार के प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया है. कई IAS अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्तियां की गई हैं. साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में बड़े बदलाव किए गए हैं. IAS मधु रानी तेवतिया को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सचिव और आईएएस संदीप कुमार सिंह और आईएएस रवि झा को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है. कई अधिकारियों के तबादले भी किए गए हैं.
IAS अधिकारियों के अहम तबादले:—
1.अज़ीमुल हक (IAS, 2007) – अब वे दिल्ली वक्फ बोर्ड के CEO के पद पर पूर्ण रूप से कार्यभार संभालेंगे.
2. डॉ. मधु रानी तेवतिया (IAS, 2008) – मुख्यमंत्री के सचिव (Secretary to CM) पद पर नियुक्त किया गया है.
3. संदीप कुमार सिंह (IAS, 2011) – को मुख्यमंत्री के विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है.
4. रवि झा (IAS, 2011) – आबकारी आयुक्त (Commissioner, Excise) से हटाकर उन्हें भी मुख्यमंत्री का विशेष सचिव (Special Secretary to CM) बनाया गया है.
5. सचिन राणा (IAS, 2014) – वे अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Additional Chief Electoral Officer) के पद पर बने रहेंगे, साथ ही दिल्ली जल बोर्ड के सदस्य (प्रशासन) का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे.
यह भी पढ़ें - Delhi: क्या करते हैं दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के पति और बच्चे, फैमिली बैकग्राउंड के बारे में जानिए सब कुछ
रेखा गुप्ता बनीं मुख्यमंत्री, आप सरकार पर हमला
विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी ने रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी है. पदभार संभालते ही उन्होंने आम आदमी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोलना शुरू कर दिया है. दिल्ली विधानसभा में कैग की रिपोर्ट पेश की गई, जिसमें आप सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं. रेखा गुप्ता ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि भ्रष्टाचार के मामलों में कड़ी कार्रवाई होगी और हर अनियमितता का हिसाब लिया जाएगा. इस रिपोर्ट को लेकर विधानसभा में भारी हंगामा हुआ, जिसके चलते आप के कई विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया गया.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

दिल्ली की नई सरकार नए तेवर में, LG ने प्रशासन में किए बड़े फेरबदल, IAS मधु रानी तेवतिया बनीं CM रेखा गुप्ता की सचिव