Delhi New CM Rekha Gupta Property: कई दिनों के इंतजार के बाद अब दिल्ली को नया सीएम मिल चुका है. करीब 11 दिन के इंतजार के बाद अब रेखा गुप्ता दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने जा रही है. रेखा गुप्ता के नाम का ऐलान होते ही राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं. रेखा गुप्ता शालीमार बाग विधानसभा से विधायकी का चुनाव जीती थी. इनता ही नहीं रेखा गुप्ता वर्तमान में दिल्ली भाजपा की महासचिव और महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी है.
अलग-अलग कंपनियों शेयर निवेश
50 साल की रेखा गुप्ता हरियाणा के जींद जिले के नंदगढ़ गांव में 1974 में हुआ था. चुनावी हल्फनामें के मुताबिक रेखा गुप्ता के पास कुल संपत्ति लगभग ₹5.3 करोड़ है, जिसमें देनदारियां ₹1.2 करोड़ की हैं. उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई भी है. रेखा गुप्ता के बैंक खाते में 72.94 लाख रुपये जमा है. उन्होंने एलआईसी में 53 लाख रुपये का निवेश भी हैं. इन्होंने अगल-अलग कंपनियां में शेयर भी खरीद रखे हैं.
224 ग्राम ज्वैलरी
इन्होंने शेयर में कुल 9.29 लाख रुपये से ज्यादा का निवेश किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम कोई भी कार नहीं हैं. बल्कि इनके पति के नाम पर एक एक कार मारुति XL6 है, जिसकी कीमत 4,33,500 रुपये है. इनके पास 224 ग्राम ज्वैलरी हैं. वहीं इनके पति के पास 135 ग्राम की ज्वैलरी है, जिसकी वैल्यू 11 लाख रुपये है. कुल चल संपत्ति की बात करें तो इनके पास 2 करोड़ 72 लाख की चल संपत्ति है.
रेखा गुप्ता की अचल संपत्ती की बात करें तो रोहिणी और शालीमार में एक-एक है. इसके अलावा, दिल्ली के रोहिणी में इनके पति के नाम पर भी एक घर है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi New CM Rekha Gupta Property
कितनी संपत्ति की मालकिन हैं दिल्ली की नई CM, जानें Rekha Gupta की Net Worth से लेकर खाते तक का बैलेंस