Delhi New CM: दिल्ली (Delhi) के रामलीला मैदान (Ramleela Maidan) में 20 फरवरी को एक ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होने जा रहा है, जहां दिल्ली के नए मुख्यमंत्री और उनकी मंत्रिपरिषद शपथ लेंगे. इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, साधु-संत, उद्योगपति, और बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल होंगी. समारोह को भव्य बनाने के लिए मैदान में विशेष तैयारियां की जा रही हैं, जिसमें भव्य मंच, लाल कार्पेट, 20 हजार से ज्यादा कुर्सियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं.
विशाल मंच और सुरक्षा व्यवस्था
रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण के लिए तीन भव्य मंच बनाए गए हैं. मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री, उपराज्यपाल, नवनियुक्त मुख्यमंत्री और मंत्रीगण मौजूद रहेंगे. दो अन्य मंचों पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता, मुख्यमंत्री, और विशिष्ट अतिथि बैठेंगे. सुरक्षा के मद्देनजर व्यापक इंतजाम किए गए हैं, जिसमें दिल्ली पुलिस, अर्धसैनिक बल और विशेष सुरक्षा दल तैनात रहेंगे.
फिल्मी सितारों और उद्योगपतियों की होगी मौजूदगी
शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड और उद्योग जगत की बड़ी हस्तियां भी शिरकत करेंगी. इसमें अक्षय कुमार, विवेक ओबेरॉय, हेमा मालिनी और गायक कैलाश खेर शामिल हैं. कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे, जिससे आयोजन में सांस्कृतिक रंग भी जुड़ जाएगा. उद्योग जगत से मुकेश अंबानी और गौतम अडानी समेत अन्य बड़े कारोबारी भी इस समारोह में शामिल होंगे.
साधु-संतों और आम जनता को मिला निमंत्रण
धार्मिक संतों में बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद और बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा, दिल्ली की ‘लाड़ली बहनों’, किसान संगठनों और केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को भी समारोह में शामिल होने का अवसर मिलेगा.
30,000 से अधिक मेहमान होंगे शामिल
शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए के केंद्रीय मंत्री, 20 राज्यों के मुख्यमंत्री और 30,000 से अधिक विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे. यह समारोह दिल्ली के इतिहास में सबसे बड़े राजनीतिक आयोजनों में से एक होगा. इसके लिए सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है, ताकि कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सके.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

नए CM के शपथ समारोह में मुख्यमंत्रियों, PM, संतों समेत इन फिल्मी हस्तियों का लगेगा जमावड़ा, जानें रामलीला मैदान में क्या सब होगा खास