प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म हो गई है. पार्टी ने विधायक दल के नेता के चयन के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में चार नाम की पर्ची बनी है. जिनमें से एक के सिर ताज सजेगा. जिस तरह राजस्थान में पर्ची के जरिए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया गया था, उसी तरह दिल्ली में भी किया जाएगा. शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक होगी.
मुख्यमंत्री के रेस में 4 नाम आगे चल रहे हैं. इनमें नई दिल्ली से विधायक प्रवेश वर्मा, शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता, राजौरी गार्डन से विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा और रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता का नाम शामिल है.
सूत्रों की मानें तो RSS ने रेखा गुप्ता के नाम का प्रस्ताव रखा है. जिसका काफी भाजपा विधायकों ने समर्थन किया है. उनका सीएम बनना तय माना जा रहा है. हालांकि शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक के बाद स्थित साफ हो जाएगी.
बता दें कि 5 फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी आम आदमी पार्टी को हराकर 27 साल बाद सत्ता में आई है. पार्टी नेताओं ने बताया कि दिल्ली भाजपा कार्यालय में शाम करीब 7 बजे शुरू होने वाली विधायक दल की बैठक में पार्टी के 48 विधायक दिल्ली विधानसभा में सदन का नेता चुनेंगे, जो मुख्यमंत्री बनेगा. बैठक केंद्रीय पर्यवेक्षकों रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ की उपस्थिति में होगी.
रामलीला मैदान में 20 फरवरी को होगा शपथ ग्रहण
पार्टी विधायकों द्वारा नेता चुने जाने के बाद भावी मुख्यमंत्री सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजनिवास में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे. इस बीच, रामलीला मैदान में नई सरकार के भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. 20 फरवरी को होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह, एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री समारोह में शामिल होंगे. इस शपथ समारोह में लगभग 50,000 लोगों के शामिल होने की संभावना है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi New CM 2025
पर्ची से होगा दिल्ली CM का फैसला? BJP संसदीय बोर्ड की बैठक में लगी मुहर, RSS ने भेजा ये नाम