दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर चल रहा सस्पेंस अब आखिरकार खत्म हो गया है. रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है. 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी बीजेपी के इस फैसले से जनता पर क्या असर होगा ये तो आने वाला वक्त बताएगा. फिलहाल नई मुख्यमंत्री का 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण होगा. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. पर क्या आप जानते हैं कि रेखा गुप्ता दिल्ली नहीं हरियाणा में जन्मी हैं. उनसे पहले भी दिल्ली के कई सीएम ऐसे रहे हैं जिनका जन्म राजधानी में नहीं हुआ.
राष्ट्रीय राजधानी में 27 साल तक सत्ता से बाहर रहने के बाद, बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कुल 70 में से 48 सीटें जीतकर बड़ी जीत हासिल की. 5 फरवरी को हुए चुनावों में आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर होना पड़ा था. इस बीच, चुनावी मैदान में कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. फिलहाल अब रेखा गुप्ता के हाथ दिल्ली की बागडोर होगी ये तो साफ हो गया है पर क्या आप जानते हैं कि रेखा का जन्म दिल्ली में नहीं बल्कि हरियाणा में हुआ है.
जी हां, अब तक कोई भी मुख्यमंत्री ऐसा नहीं रहा जिसका जन्म राजधानी में हुआ केवल साहिब सिंह वर्मा को छोड़कर. 1993 में जब दिल्ली विधानसभा में बीजेपी ने जीत हासिल की थी तो उसे 49 सीटें मिली थीं पर इसके बाद बीजेपी दिल्ली में लगातार संकट में फंसती चली गई. पहले तो पार्टी ने मदन लाल खुराना को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया. उसके बाद उन्हें हटाकर साहिब सिंह वर्मा के हाथों में राज्य की बागडोर सौंपी.
दिल्ली के इस इलाके में जन्मे हैं साहिब सिंह वर्मा
इकलौते साहिब सिंह वर्मा हैं जिनका जन्म दिल्ली में हुआ है. जी हां, साहिब सिंह का जन्म 15 मार्च 1943 को दिल्ली के मुण्डका गांव में एक किसान परिवार में हुआ था. साहिब के बेटे परवेश सिंह भी पिता की तरह बीजेपी से जुड़े हैं. उन्होंने 2025 के विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से हराया था.
दिल्ली के अब तक के CM
दिल्ली के पहले मुख्यमंत्री चौधरी ब्रह्म प्रकाश यादव थे. उन्होंने 1952 को सीएम के रूप में शपथ ली थी. दूसरे गुरमुख निहाल सिंह रहे, तीसरे मदन लाल खुराना, चौथे साहिब सिंह वर्मा, पांचवी सुषमा स्वराज, छठी शीला दीक्षित, सातवें अरविंद केजरीवाल, आठवीं आतिशी और नौवीं सीएम रेखा गुप्ता बनी हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

दिल्ली को फिर नहीं मिलेगा 'अपना' सीएम, आज तक दिल्ली में जन्मा एक ही शख्स बना है मुख्यमंत्री