फरवरी के अंत में गर्मी ने दस्तक देनी शुरू कर दी थी, लेकिन मार्च की शुरुआत में हुई हल्की बारिश ने दिल्ली-एनसीआर के मौसम को फिर से सुहावना बना दिया है. राजधानी और आसपास के इलाकों में शनिवार सुबह से ही मध्यम बारिश देखने को मिली, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. मौसम की इस करवट से जहां दिल्ली-एनसीआर में राहत महसूस की जा रही है, वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक सतर्क रहने की सलाह दी है. 

दिल्ली-एनसीआर में राहत भरी बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 30-40 किमी/घंटा तक रहने की संभावना है.बारिश के बाद दिन में खिली धूप ने मौसम को खुशनुमा बना दिया, जिससे लोगों को बढ़ती गर्मी से राहत मिली.

हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में जनजीवन प्रभावित
हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है.शिमला, कुल्लू, मनाली और गुलमर्ग जैसे इलाकों में कई सड़कें बंद कर दी गई हैं. राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है. हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.


यह भी पढ़ें: IMD Weather Forecast: फरवरी में पसीना तो केवल ट्रेलर है, अगले तीन महीने ख़ूब तपेगा सूरज, जानिए IMD का अनुमान


पंजाब-हरियाणा और उत्तराखंड में भी बारिश की संभावना
हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है. आईएमडी ने बताया कि इन इलाकों में 1 मार्च को आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. बारिश के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जबकि सुबह-शाम की ठंडी हवाएं लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं.

क्या कहता है मौसम विभाग?
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उत्तर भारत में मौसम ने करवट ली है. अगले दो दिनों तक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी रह सकता है. इसके बाद मौसम साफ होने की संभावना है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
delhi ncr witnesses light rain snowfall disrupts hill areas read imd forecast delhi weather
Short Title
दिल्ली-NCR में वीकेंड पर बारिश से मौसम सुहाना, पहाड़ों में बर्फबारी से बढ़ी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi-NCR Weather
Caption

Delhi-NCR Weather

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली-NCR में वीकेंड पर बारिश से मौसम सुहाना, पहाड़ों में बर्फबारी से बढ़ी मुश्किलें, जानें IMD का अपडेट

Word Count
387
Author Type
Author