डीएनए हिंदी: दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में पिछले हफ्ते हल्की बारिश देखने को मिली थी जिसकी वजह से लोगों को गर्मी और उसम से थोड़ी राहत थी. इस सप्ताह उमस वाली गर्मी की वजह से लोगों  को परेशान होना पड़ेगा. सोमवार और मंगलवार को मौसम के पूरी तरह शुष्क रहने के आसार हैं. इस पूरे हफ्ते बारिश की संभावना कम है और इसके चलते उमस वाली गर्मी काफी परेशान कर सकती है. बारिश के नाम पर 9 अगस्त के बाद हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. हालांकि बूंदाबांदी से लोगों को राहत नहीं मिलेगी और यह उमस बढ़ाने का ही काम करेगी. अगस्त में पूरे भारत में औसत से कम बारिश की उम्मीद जताई गई है. दिल्ली का तापमान रविवार को औसत से एक डिग्री अधिक रहा था. 

सोमवार को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी
दिल्ली में रविवार को हल्की बारिश हुई थी और अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से एक डिग्री अधिक था. न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री रहा जो कि सामान्य है. अब सोमवार को बादल छाए रहेंगे। मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है. सोमवार और मंगलवार को दिल्ली के लोगों को उमस वाली चिपचिपी गर्मी से परेशान होना पड़ेगा. बादल छाए रहने पर भी बारिश होने के आसार बहुत कम हैं. 

यह भी पढ़ें: Chandrayaan-3 ने खींची चांद की पहली तस्वीर, आपने देखी क्या?  

मंगलवार को अधिकतम तापमान बढ़कर 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक पहुंच जाएगा. इसके बाद 9 अगस्त हे हल्की बारिश का अनुमान है लेकिन इससे राहत नहीं मिलेगी.  9 से 12 अगस्त तक उमस वाली गर्मी बनी रहेगी. अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री रह सकता है. फिलहाल अगस्त में कगम बारिश का अनुमान है जिसकी वजह से तापमान में गिरावट नहीं होगी और घरों में एसी बंद करने की नौबत भी नहीं आती दिख रही है. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली सर्विस बिल राज्यसभा में होगा पेश, AAP-कांग्रेस ने जारी किया व्हिप

बारिश कम होने से बढ़ेगा प्रदूषण 
अगस्त में बारिश कम होने की वजह से प्रदूषण का स्तर भी बढ़ेगा. इसके अलावा, ऐसे मौसम में पसीना आते रहने से शरीर में पानी की कमी भी हो सकती है इसलिए लोगों को बाहर जाते वक्त पानी साथ में लेकर जाना चाहिए. हर थोड़ी देर पर पानी पीते रहें, ताकि डिहाइड्रेशन की नौबत न आए. एक्सपर्ट्स का कहना है कि प्रदूषण बढ़ने की वजह सड़कों पर जमा धूल है और कुछ हिस्सों में पानी जमा हो गया है तो वहां भी धूल जमा हो गई है. गाड़ियां चलने पर यह मिट्टी हवा में उड़ने लगती है। सीपीसीबी (केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड) के एयर बुलेटिन के अनुसार रविवार को राजधानी दिल्ली का AQI 101 रहा। जबकि फरीदाबाद में यह 78, गाजियाबाद का 100, ग्रेटर नोएडा का 134, गुरुग्राम का 94 और नोएडा में 98 रहा.

Url Title
delhi ncr weather updates rain forecast rain update noida ghaziabad faridabad gurugram weather news
Short Title
दिल्ली-एनसीआर में इस हफ्ते उमस वाली गर्मी करेगी परेशान, जानें मौसम का अपडेट 
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Weather Updates
Caption

Delhi Weather Updates

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली-एनसीआर में इस हफ्ते उमस वाली गर्मी करेगी परेशान, जानें मौसम का अपडेट 

 

Word Count
462