Delhi NCR Weather: दिल्ली और एनसीआर (Delhi- NCR) में पिछले कुछ दिनों से दिन में धूप निकल रही है, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिल रही है. हालांकि, सुबह और शाम की हल्की ठंड अब भी बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक दिल्ली में 'मध्यम कोहरा' बना रहेगा. दूसरी ओर, दिल्ली की हवा फिर जहरीली हो गई है, और AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया है. प्रदूषण बढ़ने पर शहर में GRAP-III लागू कर दिया है.
शुक्रवार को आसमान साफ रहने की संभावना
तीन फरवरी को राजधानी में बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंड वापस लौट सकती है. गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.8 डिग्री अधिक रहा. वहीं, शुक्रवार को आसमान साफ रहने की संभावना है और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
प्रदूषण का स्तर बढ़ा, दिल्ली की हवा जहरीली
ठंड के साथ-साथ दिल्ली की हवा भी खराब हो गई है. गुरुवार सुबह 8 बजे दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 381 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली के कुछ इलाकों में AQI निम्न स्तर पर दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: भाजपा, कांग्रेस हो या आप, वोट के लिए 'नारी शक्ति वंदन', हिस्सेदारी के नाम पर लॉलीपॉप
कैसा रहेगा आगे का मौसम?
1 फरवरी तक: मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना.
2 फरवरी: बादलों की हल्की आवाजाही रहेगी.
3 फरवरी: बारिश की संभावना, तापमान में गिरावट होगी.
बारिश के बाद दिल्ली में ठंडक लौटने की संभावना है, जिससे लोगों को फिर से ठिठुरन महसूस हो सकती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

दिल्ली-NCR में मौसम का यू-टर्न! बारिश से बढ़ेगी ठंड, प्रदूषण भी बरपाएगा कहर