Delhi-NCR Weather: अप्रैल माह के शुरुआत में ही दिल्ली ने गर्मी का असली रूप देख लिया है. गुरुवार को दिल्ली में इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया, जहां अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. दिल्ली के कई इलाके में अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताह दिल्ली में और अधिक गर्मी देखने को मिल सकती है और तापमान 40 डिग्री को पार कर सकता है. दिल्ली में मार्च के आखिरी सप्ताह से ही गर्मी ने अपनी शुरुआत कर दी थी. मार्च के अंत में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, लेकिन ठंडी हवाओं की वजह से रात का मौसम अभी भी ठंडा बना हुआ था. अब अप्रैल के पहले सप्ताह में ही, तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है और आने वाले दिनों में इस वृद्धि के जारी रहने की संभावना है.
बढ़ते तापमान से परेशान लोग, राहत की कोई उम्मीद नहीं
गुरुवार को तापमान में बढ़ोतरी के साथ-साथ न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.2 डिग्री अधिक था. बारिश न होने और मौसम के शुष्क रहने के कारण तापमान में यह तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. मौसम विभाग ने पहले ही यह चेतावनी दी थी कि अप्रैल माह में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. आगामी 6 और 7 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38-41 डिग्री के बीच रहने की संभावना है, वहीं न्यूनतम तापमान 19-22 डिग्री के बीच रह सकता है. 8 और 9 अप्रैल को भी तापमान 38-40 डिग्री के बीच रहने की संभावना जताई गई है.
गर्मी से बचाव के उपाय
इस प्रकार की तपिश के चलते दिल्ली के निवासियों के लिए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी हो गया है. बाहर जाने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल, पानी की पर्याप्त मात्रा लेना और हलके कपड़े पहनना जैसे उपायों से गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. साथ ही, अगर कोई शारीरिक कार्य करना हो तो उसे सुबह या शाम के समय में किया जाए जब तापमान थोड़ा कम हो. कुल मिलाकर, दिल्ली में बढ़ती गर्मी का असर अब साफ-साफ दिखाई दे रहा है. आने वाले दिनों में तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने की संभावना है, जिससे शहरवासियों को अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Delhi NCR Weather Update
दिल्ली-NCR में जारी है गर्मी का प्रकोप, तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम