Delhi NCR Weather: भारत में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. मई के मध्य में जहां उत्तर भारत के अधिकांश हिस्से भीषण गर्मी और लू की चपेट में हैं, वहीं दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों में मानसून जैसी बारिश और तेज हवाएं परेशानी बढ़ा रही हैं. मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले 24 घंटों के लिए कई राज्यों में मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है. दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में अलग-अलग मौसम की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. लोगों को सावधानी बरतने और मौसम के अनुसार तैयारी करने की सलाह दी गई है. आइए जानते हैं, देश के किन इलाकों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज और किन राज्यों में जारी हुआ है अलर्ट.
तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना
देशभर में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. उत्तर भारत के कई हिस्सों में लू और तेज गर्मी से हाल बेहाल है. खासतौर पर दिल्ली-एनसीआर में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. हालांकि, मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की उम्मीद जताई है जिससे थोड़ी राहत मिल सकती है. उमस भरी गर्मी के चलते लोगों को खासतौर पर दोपहर के समय बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है.
जानें हिमाचल का हाल
बात करें पहाड़ी राज्यों की तो, हिमाचल प्रदेश में भी मौसम बदल रहा है. चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू और सिरमौर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां तेज आंधी, हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में रात के समय तापमान 10-15 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
यूपी-बिहार में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी भाग जिनमें लखनऊ, कानपुर और आगरा में लू का प्रकोप जारी रहेगा. वहीं तापमान 44 डिग्री तक जाने की संभावना है. वहीं, पूर्वी यूपी के गोरखपुर और वाराणसी जैसे क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. बिहार और झारखंड में भी गर्मी के साथ-साथ तूफानी हवाओं का अलर्ट जारी हुआ है. पटना, गया और रांची में तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है जिनकी गति 30-40 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है. झारखंड के रांची और जमशेदपुर में 18 मई को हल्की बारिश की संभावना है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

दिल्ली-NCR समेत भारत भर में मौसम ने ली करवट, लू का तांडव कहीं आंधी-बारिश का कहर, जानें यूपी-बिहार का हाल