Delhi-NCR weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बुधवार रात को हुई बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदल गया है. दिन में तेज धूप और गर्मी का एहसास कराने वाले मौसम ने रात को हल्की बारिश के साथ ठंड का संकेत दिया. इससे पहले बुधवार को अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जो सामान्य से 5.3 डिग्री ज्यादा था. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक, 9.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
गुरुवार को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को सुबह हल्के से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है. दिन के दौरान अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. उत्तरी-पश्चिमी हवाओं के चलते कोहरा छंटने से प्रदूषण के स्तर में कमी आई है. आसमान साफ रहने से तापमान में वृद्धि दर्ज की गई, लेकिन यह स्थिति लंबे समय तक नहीं टिकेगी.
ये भी पढ़ें : Delhi Traffic Advisory: 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए एडवाइजरी जारी, ये रास्ते रहेंगे बंद
पश्चिमी विक्षोभ से फिर गिरेगा तापमान
मौसम वैज्ञानिकों ने भविष्यवाणी की है कि 25 से 27 जनवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 18-19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. 26 से 28 जनवरी के बीच ठंड और बढ़ने की संभावना है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
तेज धूप के बाद हल्की बारिश, दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, ठंड और कोहरा बढ़ने के आसार