गुरुवार शाम दिल्ली-एनसीआर और यूपी के कई हिस्सों में अचानक मौसम बदल गया. दोपहर तक तेज धूप थी, लेकिन शाम होते-होते बादल छा गए और हल्की बारिश शुरू हो गई. इसके बाद तेज हवाएं चलने लगीं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. कई जगहों पर ओले भी गिरे, जिससे मौसम सुहावना हो गया और लोगों ने घरों की छतों से नजारा देखने का आनंद लिया. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को भी हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है.

राजस्थान, यूपी और बिहार में बादल बरसने के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के जयपुर और बीकानेर में तेज बारिश हो सकती है. वहीं, यूपी और बिहार के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह बारिश पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हो रही है. इस बदलाव से नमी बढ़ सकती है और दिन के तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा, पहाड़ी इलाकों में बादलों की अधिकता से ठंडक बनी रहेगी, जिससे कुछ क्षेत्रों में हल्की सर्दी का अहसास होगा.


यह भी पढ़ें: इस देश में हुई 'खूनी' बारिश, जमीन से लेकर समुद्र तक हुआ लाल, VIDEO देख आप भी आ जाएंगे खौफ में


कश्मीर में भारी बर्फबारी 

कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ गई है और जनजीवन प्रभावित हुआ है. गुरेज में हिमस्खलन की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने 15 मार्च तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है, जिससे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. अनंतनाग के पहलगाम में भूस्खलन की वजह से तीन लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां एक ओर कश्मीर में बर्फबारी हो रही है, वहीं जम्मू संभाग में तापमान बढ़ रहा है और दिन के समय हल्की गर्मी का अनुभव किया जा रहा है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण यह बदलाव देखा जा रहा है और अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
delhi ncr weather today update light rain likely on holi in north india imd issues forecast for up bihar jk rajasthan weather
Short Title
दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में होली के दिन बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi-NCR Weather
Caption

Delhi-NCR Weather

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में होली के दिन बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Word Count
372
Author Type
Author