Delhi-NCR Weather: उत्तर भारत में सर्दियों की विदाई अब लगभग तय हो चुकी है। फरवरी के महीने में ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में दोपहर की तेज धूप लोगों को मार्च जैसी गर्मी का एहसास करा रही है. हालांकि, सुबह और रात के समय हल्की ठंड अभी भी बरकरार है.
तापमान में बढ़ोतरी, गर्मी का अहसास बढ़ा
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है. दिल्ली में जहां अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री के बीच रहेगा. बिहार और यूपी में भी यही स्थिति बनी हुई है, जहां दोपहर में तेज धूप और गर्म हवाएं लोगों को असहज कर रही हैं.
19 फरवरी के बाद मौसम बदलेगा?
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, एक नया पश्चिमी विक्षोभ 19 फरवरी के बाद उत्तर भारत में सक्रिय हो सकता है, जिससे मौसम में फिर बदलाव की संभावना है. यूपी के कई जिलों में इस दौरान बादल छाने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. बिहार में भी पछुआ हवाओं के कारण मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन आने वाले दिनों में वहां भी हल्के बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
दिल्ली में हवाओं की रफ्तार होगी धीमी
बीते कुछ दिनों से दिल्ली में 20 से 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हवाएं अब कमजोर पड़ सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार, हवाओं की गति घटकर 10 से 15 किमी प्रति घंटा रह सकती है. इस दौरान शहर का तापमान स्थिर रहने की संभावना है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में चढ़ रहा पारा, तेज धूप से बढ़ी गर्मी, मौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट