Weather Update: दिल्ली (Delh) में इस बार ठंड का असर कम देखने को मिला. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, जनवरी 2025 बीते आठ वर्षों की सबसे गर्म जनवरी रही. इस दौरान राजधानी का औसत न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, अब पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से फरवरी के पहले हफ्ते में उत्तर भारत में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

उत्तर भारत में बर्फबारी और बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 1 से 4 फरवरी के बीच दो नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे, जिनका असर हिमालयी राज्यों पर पड़ेगा. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. उत्तराखंड में भी इसी दौरान बर्फबारी और बारिश का अनुमान है, जबकि हिमाचल प्रदेश में 1 से 5 फरवरी के बीच छिटपुट से मध्यम वर्षा और हिमपात देखने को मिलेगा।

मैदानी इलाकों में भी बारिश के आसार
पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 1 से 4 फरवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, पूर्वी राजस्थान और विदर्भ में 2 से 4 फरवरी तक बारिश होने की संभावना है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी 3 और 4 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है, जिससे तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है.


यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: चुनाव के बीच AAP को बड़ा झटका, एक साथ 7 विधायकों ने दिया इस्तीफा, जानें किस-किसने छोड़ा साथ


दक्षिण भारत में भी बिगड़ेगा मौसम
दक्षिण भारत के राज्यों में पूर्वी लहर के कारण नमी बढ़ेगी और बारिश होगी. तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में 2 फरवरी तक गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी. इसके अलावा, केरल, दक्षिण तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश का भी पूर्वानुमान है.

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
delhi ncr weather today february begins with a chill western disturbance to bring rain and snowfall in several states
Short Title
फरवरी की शुरुआत में ठंड की वापसी, पश्चिमी विक्षोभ फिर होगा सक्रिय, कई राज्यों मे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi NCR Weather
Date updated
Date published
Home Title

फरवरी की शुरुआत में ठंड की वापसी, पश्चिमी विक्षोभ फिर होगा सक्रिय, कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी की संभावना

Word Count
320
Author Type
Author