Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का असर तेजी से बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार सुबह आसमान साफ रहेगा और सूरज की किरणें तेज रहेंगी. इससे अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक हो सकता है. मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि 1 अप्रैल से तापमान में और बढ़ोतरी होगी, जिससे अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है. रविवार को दिनभर चटख धूप रही, जिससे लोगों को गर्मी का अहसास हुआ. हालांकि, सुबह की तेज हवाओं ने हल्की ठंडक जरूर दी.
दिल्लीवासियों को थोड़ी राहत मिलेगी
तेज हवा चलने के बावजूद राजधानी में वायु प्रदूषण मध्यम श्रेणी में बना हुआ है. रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 138 दर्ज किया गया, जो शनिवार की तुलना में 15 अंक कम था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, बुधवार तक यह स्थिति बनी रह सकती है, जिससे दिल्लीवासियों को थोड़ी राहत मिलेगी. सुबह और शाम के समय थोड़ी ठंडक महसूस हो सकती है, लेकिन दोपहर में गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में लू चलने की संभावना भी बनी रहेगी.
गाजियाबाद की हवा सबसे अधिक प्रदूषित
एनसीआर में गाजियाबाद की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही, जहां AQI 158 तक पहुंच गया. नोएडा में सबसे कम 119 रहा, जो मध्यम श्रेणी में आता है. वहीं, फरीदाबाद में 150, ग्रेटर नोएडा में 137 और गुरुग्राम में 128 AQI दर्ज किया गया. हालांकि, तेज हवा से प्रदूषण कम होने की संभावना है, जिससे लोगों को राहत मिलेगी.
अन्य राज्यों का मौसम अपडेट
बिहार और झारखंड में गर्मी तेजी से बढ़ रही है. पटना में अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि रांची में यह 35 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं, पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे वहां के लोगों को राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के कारण बारिश की संभावना बनी हुई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Today Weather Update
दिल्ली-NCR में गर्मी के तेवर हुए तीखे, बढ़ते तापमान से राहत नहीं, जानें मौसम का ताजा हाल