Delhi NCR Weather: दिल्ली और एनसीआर में इन दिनों तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. खासकर सुबह और शाम को तेज हवा के बावजूद दिन में धूप से राहत मिलना मुश्किल हो रहा है. सोमवार को दिल्ली का दिन में तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. हालांकि, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 135 के स्तर पर बना रहा, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है. दिल्ली का मौसम शुष्क बना हुआ है, जिससे गर्मी का अहसास और भी तीव्र हो रहा है.
एनसीआर और आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज
दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड में भी मौसम में हल्का बदलाव देखा जा रहा है. उत्तर प्रदेश में तापमान तेजी से बढ़ रहा है और मार्च में कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था. हालांकि, मध्य प्रदेश में कुछ राहत मिली है, जहां बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना बनी है. राजस्थान में भी मौसम में कुछ बदलाव हो सकता है, लेकिन दिल्ली में तापमान बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
आने वाले दिनों में गर्मी की स्थिति और बिगड़ेगी
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली और एनसीआर में तापमान और बढ़ सकता है. 1 अप्रैल को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. अप्रैल के पहले सप्ताह में तापमान में और वृद्धि हो सकती है. अप्रैल के पहले सप्ताह में अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. 8 अप्रैल के बाद तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार भी जा सकता है.
यह भी पढ़ें: कुणाल कामरा के घर पहुंची मुंबई पुलिस, कॉमेडियन का तंज-समय और पब्लिक रिसोर्स की बर्बादी
दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)
दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 135 दर्ज किया गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है. हालांकि इस स्तर पर प्रदूषण गंभीर नहीं है, फिर भी गर्मी और हवा में नमी के कारण शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगा तापमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें इस हफ्ते कैसा रहेगा गर्मी का हाल