राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम लगातार बदलाव के दौर से गुजर रहा है. शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा. वहीं, अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3.9 डिग्री ज्यादा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्लीवासियों को अगले कुछ दिनों में ठंड का अधिक अहसास हो सकता है. रविवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
घना कोहरा और बढ़ती ठंड बढ़ाएगी परेशानी
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को दिल्ली-एनसीआर में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. खासतौर पर सुबह के समय दृश्यता कम हो सकती है, जिससे यातायात पर असर पड़ सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि जैसे-जैसे फरवरी का महीना आगे बढ़ेगा, मौसम में और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: मिलिए दुलारी देवी से, इस महिला का है Nirmala Sitharaman की Budget 2025 साड़ी से स्पेशल कनेक्शन
दिल्ली की AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में
सर्दी के साथ-साथ दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी लगातार बिगड़ती जा रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शनिवार को शाम 6:09 बजे दिल्ली का एक्यूआई 355 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है.विशेषज्ञों के अनुसार, प्रदूषण के चलते दिल्लीवासियों को सांस संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. खासकर बुजुर्गों, बच्चों और पहले से ही फेफड़ों की बीमारी से ग्रस्त लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

दिल्ली-NCR में गिरा पारा, घना कोहरा और प्रदूषण ने बढ़ाई परेशानी, हवा हुई जहरीली