Delhi NCR Weather: उत्तर भारत में इन दिनों मौसम ने करवट ले ली है. तेज हवाओं के कारण तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. सुबह और रात के समय ठंडी हवाएं चल रही हैं, जबकि दिन में हल्की धूप मौसम को खुशनुमा बना रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, यह सुहावना मौसम अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा. हालांकि, होली के दिन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हल्की बारिश की संभावना है, जो त्योहार के रंगों में खलल डाल सकती है. आईएमडी के अनुसार, 9 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होगा, जिससे पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश हो सकती है. इस दौरान घाटी क्षेत्रों में दिन में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रह सकती है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
दिल्ली-एनसीआर में सुहाना मौसम
दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.8 डिग्री कम है. सुबह के समय खिली धूप ने मौसम को खुशनुमा बना दिया. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक हवाएं जारी रहेंगी, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी। होली के दिन हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है.
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के आसार
आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के साथ बारिश की संभावना है. इससे निचले क्षेत्रों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के संकते
वहीं बात उत्तर प्रदेश कि करें तो राज्य में में तेज हवाओं का दौर जारी है. पहाड़ी इलाकों से आ रहीं तेज हवाओं ने राज्य का तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस गिरा दिया है. आईएमडी का अनुमान है कि 9 मार्च से एक बार फिर वेस्टर्न डिसटरबेंस के सक्रिय होने से बादलों की आवाजाही का दौर शुरू होगा. इस दौरान हल्की बारिश होने कि संभावना भी है. हालांकि, हवाओं की गति धीमी होगी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. जिसके बाद मार्च में भीषण गर्मी के आसार मिल रहे हैं.
बिहार में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट
बिहार के कई जिलों में 8 से 10 मार्च के बीच तेज आंधी, वज्रपात और भारी बारिश की संभावना है. मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, सहरसा, खगड़िया, मुंगेर, बांका, किशनगंज, सुपौल, अररिया और जमुई में खराब मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों को आकाशीय बिजली से सतर्क रहने की सलाह दी है.
गर्मी की दस्तक
मार्च के अंत तक गर्मी के बढ़ने की संभावना है. स्काईमेट के अनुसार, हवाओं की गति धीमी होने के बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी और इस बार मार्च में भीषण गर्मी देखने को मिल सकती है.उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों तक मौसम सुहावना रहेगा. हालांकि, 9 मार्च के बाद पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. होली के दिन बारिश त्योहार के रंग में भंग डाल सकती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में बदलेगा मौसम का मिजाज, IMD का अलर्ट जारी, जानिए यूपी-बिहार का हाल