Delhi-NCR Weather: मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi)और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते राजधानी के कई इलाकों में बुधवार और गुरुवार को बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इस बदलाव के कारण राजधानी में दिन के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
किन इलाकों में होगी बारिश?
मौसम विभाग ने रोहिणी, पीतमपुरा, मुंडका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन, बुद्ध जयंती पार्क, जफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, दिल्ली कैंट, पालम, वसंत विहार और वसंत कुंज सहित कई स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा, एनसीआर के कुछ हिस्सों में भी बूंदाबांदी हो सकती है.
राजस्थान में भी असर, जयपुर में हुई हल्की बारिश
दिल्ली के अलावा, पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान में भी देखा जा रहा है. मंगलवार को जयपुर सहित कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बताया कि 18 से 20 फरवरी तक राजस्थान के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश जारी रह सकती है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ को मृत्यु-कुंभ बताकर ममता ने बंगाल में बीजेपी को संजीवनी दे दी है!
मौसम का मिजाज और प्रभाव
इस बदलाव के कारण राजधानी में दिन के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है, हालांकि न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, फरवरी के अंत तक ऐसे छोटे बदलाव देखने को मिल सकते हैं, लेकिन कोई बड़ी बारिश की संभावना नहीं है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi-NCR Weather
दिल्ली-NCR में हल्की बारिश के संकेत, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें मौसम का ताजा अपडेट