Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में ठंड का असर तेज होने वाला है. शुक्रवार, 24 जनवरी को हल्की बारिश और कोहरे की संभावना है, जिससे सुबह का मौसम और ठंडा हो सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिनभर बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक तापमान में खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन वायु गुणवत्ता खराब रह सकती है.
कोहरा और बारिश बनाएंगे सर्द सुबह
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में मध्यम कोहरा रहेगा. बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है. शाम के समय हल्की धुंध भी नजर आ सकती है.
ये भी पढ़ें: ब्रेकफास्ट में शामिल करें ये Superfoods, दिन भर रहेंगे एनर्जेटिक
तापमान स्थिर, ठंड बढ़ने के आसार
24 से 28 जनवरी तक अधिकतम तापमान 20-22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8-12 डिग्री के बीच रह सकता है. हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. स्मॉग और कोहरे के चलते वायु गुणवत्ता और खराब हो सकती है. दिल्ली-एनसीआर में पहले से ही हवा की गुणवत्ता खराब स्थिति में बनी हुई है.
जनवरी में ही गर्मी का अहसास
गुरुवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखी गई. 23 जनवरी को न्यूनतम तापमान पिछले 10 वर्षों में सबसे अधिक 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हल्की बारिश के बावजूद तापमान में कोई बड़ी गिरावट नहीं आई, और इस वर्ष जनवरी सामान्य से ज्यादा गर्म रहा. 1 से 23 जनवरी के बीच औसत न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री था, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक है. 9 जनवरी को 4.8 डिग्री तापमान दर्ज हुआ, जो इस महीने का सबसे कम था. इस साल जनवरी में मौसम का मिजाज मार्च जैसी गर्मी जैसा नजर आ रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली-NCR में बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और ठंड का डबल अटैक, पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर