दिल्ली (Delhi Weather) में अब पारा तेजी से बढ़ रहा है और सुबह से ही अच्छी खासी धूप आने लगती है. पिछले दिनों हुई हल्की बारिश के बाद भी गर्मी तेजी से बढ़ रही है. मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार से गर्मी और ज्यादा बढ़ना शुरू हो जाएगी, पारा 30 डिग्री के पार जा सकता है. इस साल मार्च के पहले 10 दिन अच्छी ठंड रही थी और तापमान लगातार 10 डिग्री से नीचे थे. दिल्ली-एनसीआर में अब गर्मी आ गई है और इस रफ्तार से पारा बढ़ता रहा, तो आने वाले सप्ताह में लोगों को एसी-कूलर ऑन करना पड़ सकता है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस रहा था.
इस सप्ताह तेजी से बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि दिल्ली (Delhi Weather) में 16 मार्च को तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. आसमान में हल्के बादल और हवाओं के चलने का भी अनुमान है. 17 और 18 मार्च को अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक रहने का अनुमान है जबकि न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 16 डिग्री तक जा सकता है. आने वाले सप्ताह में छिटपुट बारिश हो सकती है, लेकिन इससे ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: कहां खिलेगा कमल और कहां लगेगा पंजा, कितना बड़ा फैक्टर हैं PM Modi, जानें जनता के मन की बात
गर्मी की वजह से दिल्ली की हवा भी हुई थोड़ी साफ
गर्मी और तेज हवाओं के चलने की वजह से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर पहले से कुछ कम हुआ है. शुक्रवार को एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 127 था. 16 मार्च को भी हवा के सामान्य रहने की उम्मीद है. अक्टूबर-नवंबर के महीने से ही दिल्ली में ज्यादातर दिन एक्यूआई बेहद खराब की कैटेगरी में रहता है. गर्मी के मौसम में प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम होता है, क्योंकि हवा में मौजूद धूल के कण फटने लगते हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi के इस मशहूर कैफे में परोसा डोसा, खाते समय निकले 8 कॉकरोच, Video देखकर डर जाएंगे
जल्द ही पंखा-कूलर चलाने की पड़ सकती है नौबत
दिल्ली में इस साल मार्च के शुरुआती 10 दिन तक लोगों को स्वेटर पहनने की नौबत थी, लेकिन अब तापमान तेजी से बढ़ने लगा है. आने वाले सप्ताह में न्यूनतम और अधिकतम तापमान बढ़ने के बाद लोगों को गर्मी महसूस होने लगेगी. अगले सप्ताह से घरों में पंखा चलाने लायक गर्मी शुरू हो जाएगी.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली-एनसीआर में आ गई गर्मी, एसी-कूलर का भी कर लें अभी से इंतजाम