होली (Holi 2024) का त्योहार बहुत से लोगों का पसंदीदा त्योहार होता है. इस बार दिल्ली-एनसीआर में रंगों के त्योहार के दिन मौसम भी अच्छा रहेगा. शनिवार से ही मौसम का मिजाज बदल रहा है. आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि होली वाले दिन तेज धूप रहेगी और अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास रह सकता है. बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. होली वाले दिन दिन भर बादलों की लुका छिपी देखने को मिलती रहेगी.
25 से 28 मार्च तक रहेगी बादलों की आंख मिचौली
मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि 24 मार्च को घने बादल छाए रहेंगे. रविवार को घने बादलों के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी और अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. रविवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके बाद 25 मार्च से मौसम साफ होने लगेगा. सोमवार (25 मार्च) से बुधवार तक बादलों की आंख मिचौली जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी पर भड़की AAP, किया ऐलान '26 को घेरेंगे PM Modi का घर'
मार्च में हो सकती है हल्की बारिश
पूरे उत्तर भारत में तापमान तेजी से बढ़ना शुरू हो गया है और अप्रैल के पहले हफ्ते में ही अच्छी-खासी गर्मी पड़ने लगेगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि मार्च के आखिरी दिनों में हल्की बारिश हो सकती है. शनिवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. यह सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. होली के अगले दिन से लोगों को तेज गर्मी का अहसास होने लगेगा.
यह भी पढ़ें: घर में घुसे बदमाशों को मां-बेटी ने पीट-पीटकर भगाया, हैरान कर देगा Hyderabad का वीडियो Viral
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
होली के दिन कहीं बारिश से रंग में न पड़ जाए भंग, जानें कैसा रहेगा मौसम