Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. बीते कुछ दिनों से दिन के समय तेज धूप निकलने से तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे ठंड का अहसास कम हुआ है. हालांकि, सुबह के समय हल्की धुंध बनी हुई है, और आने वाले दिनों में हल्के कोहरे की संभावना भी जताई जा रही है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अब भीषण ठंड का दौर खत्म हो चुका है, लेकिन 1 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अब उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी के लौटने की संभावना नहीं है. हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश और ठंडी हवाएं चल सकती हैं, जिससे ठंड में हल्का इजाफा संभव है.
राजस्थान में शीतलहर जारी, कश्मीर में रातें बेहद ठंडी
राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सीकर, नागौर, करौली और माउंट आबू समेत अन्य क्षेत्रों में भी कड़ाके की ठंड बनी हुई है. दूसरी ओर, कश्मीर में भीषण ठंड जारी है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -5.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जबकि पहलगाम और गुलमर्ग जैसे इलाकों में भी तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, 29 जनवरी से कश्मीर में बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जिससे मौसम में बड़ा बदलाव आ सकता है.
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ में मची भगदड़, दर्जनों श्रद्धालु घायल, अखाड़ों ने अमृत स्नान न करने का किया ऐलान
हरियाणा और पंजाब में कोहरा बना बाधा, बारिश से बढ़ेगी ठंड
हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. चंडीगढ़, अमृतसर, सिरसा, भिवानी और गुरुग्राम समेत कई जिलों में सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रहता है, जिससे यातायात पर असर पड़ रहा है. अगर पश्चिमी विक्षोभ का असर बढ़ता है, तो इन इलाकों में भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है, जिससे ठंड एक बार फिर बढ़ सकती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सुबह कोहरा, दोपहर में धूप दिल्ली-NCR में बदल रहा मौसम का मिजाज, बारिश के बाद ठंड बढ़ने के आसार