दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी और लू (Heat Wave) की वजह से खासी परेशानी हो रही है. फिलहाल दिल्ली में लोगों को गर्मी (Delhi Weather) से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग (IMD) के अपडेट के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने की वजह से गर्मी से अगले 5 दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं है. इस वक्त पूरे उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी पड़ रही है और देश के कई राज्यों में लू को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार को एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो सकता है, जिसके बाद तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी.
मंगलवार को गिर सकता है पारा
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, शनिवार को एक तेज पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. फिलहाल यह वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हिमालय क्षेत्र में सक्रिय है. पहाड़ी क्षेत्रों में इसका असर नजर आ रहा है, जबकि दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को इसका प्रभाव दिखेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा और आसमान में बादल छाएंगे. पारा 4 से 5 डिग्री तक नीचे गिरने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें: श्मशान घाट की दीवार गिरने से गुरुग्राम में 4 की मौत, मृतकों में 10 साल की बच्ची शामिल
रविवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंच सकता है
मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक पहुंच सकता है. शनिवार को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 23.3 रिकॉर्ड किया गया. राजधानी क्षेत्र में दिन भर तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है. सुबह से लोगों को गर्मी और तपिश का अहसास हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Nirvana Mahotsav 2024: रविवार को जा रहे हैं दिल्ली तो ध्यान रखें, पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी
यूपी के 15 जिलों में लू का अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत 15 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है. लू को देखते हुए बच्चों के लिए खास एडवाइजरी जारी की गई है. पूरी बांह के हल्के रंग के कपड़ों में बच्चों को बाहर निकालें और साथ में जरूरत के लिए ओआरएस और ठंडी पीने की चीजें रखें. 25 अप्रैल तक प्रदेश के कई हिस्से में तापमान 40 डिग्री पार कर सकता है. बिहार और बंगाल के कई इलाकों में भी लू का अलर्ट जारी किया गया है.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गर्मी ने किया लोगों को परेशान, UP-Bihar में भी लू का कहर