गर्मी के बाद राजधानी दिल्ली में मौसम में जल्द ही बदलाव होगा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार से अगले तीन दिन के दौरान आंशिक तौर पर बादल छाने और हल्की वर्षा की संभावना जताई है. इस बदलाव का कारण पहाड़ों पर सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ है. साथ ही, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में अपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन का एरिया बन रहा है, जो पूरे उत्तर भारत के मौसम को प्रभावित करेगा.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहेगा. मंगलवार को राजधानी में इस साल का दूसरा सबसे गर्म दिन था, जब पारा 33.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और रात में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी
वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. जम्मू में रात को हल्की बूंदाबांदी के बाद दिन में तेज धूप देखने को मिली. कश्मीर में उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी रहा. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान कश्मीर में हिमपात और निचले इलाकों में वर्षा की संभावना जताई है.
बिहार में बढ़ सकता है तापमान
बिहार में मौसम आगामी तीन दिनों तक पूरी तरह शुष्क रहेगा, जिससे राज्य में तापमान में तेजी से वृद्धि हो सकती है. खासकर पटना, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर जैसे शहरों में गर्मी ज्यादा महसूस की जा सकती है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, दिन और रात के तापमान में सामान्य से 4-5 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे गर्मी और उमस बढ़ेगी. पटना का अधिकतम तापमान होली तक 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. हालांकि, फिलहाल लू चलने की संभावना नहीं है, लेकिन दोपहर के समय गर्म हवाओं का असर महसूस किया जा सकता है. ग्रामीण इलाकों में भी तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. डॉक्टरों की सलाह है कि लोग धूप में बाहर निकलने से बचें और पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें.
उत्तर प्रदेश में भी बदलेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जिससे हल्की ठंडक महसूस हो सकती है. कुछ इलाकों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी जैसे शहरों में तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम अधिक परिवर्तनशील रहेगा, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में गर्मी बनी रह सकती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Today Weather Update
दिल्ली-NCR में बदलेगा मौसम का मिजाज, यूपी-बिहार में चढ़ेगा पारा, IMD का अलर्ट जारी