Delhi-NCR Weather: गुरुवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.3 डिग्री अधिक रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.2 डिग्री कम रहा. ठंडी हवाओं की वजह से मौसम में हल्की ठंडक बनी हुई है, लेकिन दिन में धूप की गर्माहट महसूस हो रही है. वहीं, उत्तर भारत में एक और पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होने वाला है, जिससे पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश की संभावना बनी हुई है.
हिमाचल-कश्मीर में बर्फबारी संभव
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 8 से 11 फरवरी तक हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. वहीं, यूपी में हल्का कोहरा छाने की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में तेज बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें: अगर एग्जिट पोल हुए सच, तो इन कारणों के चलते आप को हुआ दिल्ली में भारी नुकसान...
दिल्ली में वीकेंड तक बढ़ेगा तापमान
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, शुक्रवार को हवाएं 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं, जिससे सुबह के समय हल्की धुंध रह सकती है. 8 फरवरी से हवाओं की गति धीमी हो जाएगी और तापमान बढ़ने लगेगा. 8 से 12 फरवरी के बीच अधिकतम तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 7 से 12 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Weather Update
दिल्ली-NCR में ठंडी हवाओं ने बढ़ाई मुसीबत, फरवरी में ठंड ने फिर पकड़ी रफ्तार, पढ़ें IMD अपडेट