डीएनए हिंदी: बीते तीन-चार दिनों से मौसम ने पूरा यू टर्न ले लिया है. सोमवार को दिल्ली में हुई बारिश के बाद लोगों के पंखे बंद हो गए और ठंड का एहसास होने लगा. बीते तीन सालों में मार्च के महीने में 24 घंटे में इतनी बारिश पहली बार हुई है. जोरदार बारिश के चलते तापमान तेजी से गिरा है और गर्मी एकदम से गायब हो गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को भी हल्की बारिश होगी. इतना ही नहीं, इसके बाद भी एक-दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा और हल्की-फुल्की बारिश जारी रहेगी.
दिल्ली में सोमवार को सिर्फ तीन घंटे में 6.6 मिमी बारिश दर्ज की गई जो पिछले तीन साल में मार्च के महीने में 24 घंटे के दौरान हुई सबसे ज्यादा बारिश है. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है. राष्ट्रीय राजधानी के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में 6.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है. मौसम कार्यालय ने कहा कि बिजली चमकने और बारिश के साथ 32 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं.
यह भी पढ़ें- Delhi Rain: तेज बारिश से ठिठुरी दिल्ली, लोग बोले- कंबल निकालो जल्दी
आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि सोमवार की बारिश मार्च में तीन साल में 24 घंटे की अवधि में हुई सबसे ज्यादा वर्षा है. सोमवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में भारी बारिश हुई. इससे सड़कों पर जलजमाव हो गया और ट्रैफिक बाधित हुआ. इससे पहले दिन में दिल्ली में मौसम सुहावना रहा और अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- यूपी में अग्निपथ भर्ती के लिए आए युवक का पुलिस ने किया एनकाउंटर? कोर्ट ने दिए जांच के आदेश
आईएमडी के मुताबिक, न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि आर्द्रता का स्तर 48 प्रतिशत से 94 प्रतिशत के बीच रहा. मौसम कार्यालय ने मंगलवार को आमतौर पर बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान जताया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 और 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. दिल्ली में शाम 4 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 154 दर्ज किया गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली में मार्च महीने में बारिश का 3 साल का रिकॉर्ड टूटा, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम