डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की वजह से समस्या गंभीर होती जा रही है. प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में में ग्रैप (GRAP) का चौथा चरण लागू कर दिया है. इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने सार्वजनिक परियोजनाओं से संबंधित निर्माण कार्य और प्रदूषण फैलाने वाले ट्रक तथा चार पहिया वाणिज्यिक वाहनों के दिल्ली में घुसने पर रविवार को प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है. इसके साथ निजी और सरकारी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम देने की सलाह दी गई है. 

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के उपायों के लिए आज वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने आज समीक्षा बैठक की. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के नवीनतम आदेश के अनुसार, आवश्यक सेवाओं में शामिल नहीं होने वाले सभी मध्यम और भारी मालवाहक वाहनों के भी राजधानी में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ईवी/ सीएनजी/ बीएस-VI डीजल के अलावा दिल्ली के बाहर पंजीकृत छोटी गाड़ियों केराजधानी में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. हालांकि आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाली गाड़ियों को इन प्रतिबंधों से छूट मिलेगी. 

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में बरसे अमित शाह, 'नीतीश हैं पलटूराम, लालू यादव उन्हें बर्बाद करेंगे' 

घर से काम करने की दी सलाह 

आयोग ने एनसीआर राज्य सरकारें और दिल्ली सरकार के सरकारी कर्मचारियों को अपने दफ्तर की क्षमता के 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने पर निर्णय लेने को कहा है. इसके साथ आयोग ने निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए भी करने को कहा है. केंद्र सरकार अपने कार्यालय में कर्मचारियों के लिए घर से काम करने की अनुमति देने पर उचित निर्णय ले सकती है. वहीं,एनसीआर की राज्य सरकारें और दिल्ली सरकार छठवीं, नौंवी और 11वीं कक्षा की फिजिकल क्लासेज बंद करने पर फैसला ले सकती हैं और ऑनलाइन मोड में क्लासेज चला सकती हैं. 

यह भी पढ़ें: महिला सैनिकों को मोदी सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट, सभी को मिलेगी समान छुट्टी  

 10 नवंबर तक बंद हुए प्राथमिक स्कूल 

दिल्ली सरकार ने छोटे बच्चों को इस खतरनाक प्रदूषण से बचाने के प्रयास के तहत सभी प्राथमिक विद्यालयों को 10 नवंबर तक बंद करने की भी घोषणा की है. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी दी कि  प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा होने के कारण दिल्ली में प्राथमिक स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे. वहीं, स्कूलों को छठी से 12वीं तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का विकल्प दिया गया है. यहां पर आपको बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने आज सुबह दिल्ली और आसपास के अधिकांश इलाकों में AQI 450 अंक से ऊपर दर्ज किया है. CPCB के अनुसार, द्वारका सेक्टर-8 में 464, ITO 410, लोधी रोड में 426, ग्रेटर नोएडा में 476 और फरीदाबाद में 456 AQI दर्ज किया गया. इसके अलावा नोएडा में 433, हरियाणा के गुरुग्राम में 435, सिरसा में 432, कैथल में 455, फतेहबाद में 454 और हिसार में 447 AQI अंक तक पहुंच गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए

Url Title
delhi ncr pollution Delhi Into GRAP stage 4 implemented Work from home for 50 percent staff advised
Short Title
दिल्ली-NCR में GRAP-4 लागू, घर से काम करने की सलाह और इन चीजों पर लगी पाबंदी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi-NCR Pollution
Caption

Delhi-NCR Pollution NEWS Hindi Today 

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली-NCR में GRAP-4 लागू, घर से काम करने की सलाह और इन चीजों पर लगी पाबंदी 
 

Word Count
541