Delhi Pollution: दिसंबर महीने की शुरूआत में दिल्लीवालों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली थी. वायु गुणवत्ता में सुधार आया था. लेकिन अब एक बार फिर से वायु गुणवत्ता सूचांक AQI फिर से बढ़ने लगा है. दिल्ली की हवा में सुधार की वजह से सप्रीम कोर्ट ने ग्रेप-4 की रोक-थाम का हटा दिया था. ग्रेप-4 के मापदंड हटने के बाद आज दिल्ली के कई इलाकों में AQI 300 से 400 के बीच रहा है.
औसत एक्यूआई 261 हुआ दर्ज
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक आज रविवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 261 दर्ज किया गया है. 261 एक्यूआई खराब श्रेणी आता है. इतना ही दिल्ली के कुछ हिस्सों में धुंध भी देखने को मिली है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी का कहना है कि हवा कि रफ्तार 12 किलोमीटर प्रतिघंटा है इस कारण प्रदूषण तेजी से नहीं बढ़ पाएंगा.
यह भी पढ़ें - BPSC Bihar : बिहार के फेमस खान सर लिए गए पुलिस हिरासत में, छात्र जानना चाह रहे कार्रवाई की वजह
ये रहें आज के आंकड़े
आज आनंद विहार 352, जहांगीरपुरी 321, चांदनी चौक 332, अलीपुर 277, आया नगर 229, द्वारका सेक्टर-8 268, नजफगढ़ 214, इंदिरापुरम, गाजियाबाद 261, लोनी, गाजियाबाद 226 और नोएडा सेक्टर-62 में 219 तक एक्यूआई पहुंचा है. डॉक्टर प्रदूषण बढ़ने पर लोगों से घर से बाहर निकलते वक्त मास्क लगाने की अपील कर रहे हैं.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Pollution: ग्रेप-4 के हटते ही दिल्ली फिर होने लगी प्रदूषण का शिकार, कई इलाकों में 300 पार पहुंचा AQI