Delhi Pollution: दिसंबर महीने की शुरूआत में दिल्लीवालों के अच्छी खबर है. शहर में वायु प्रदूषण की स्थिति सुधरने लगी है. लगातार चौथे दिन दिल्ली के एक्यूआई आंकड़ों में गिरावट दर्ज की गई है और वायु गुणवत्ता में सुधार देखा गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार इंडिया गेट क्षेत्र में सुबह सात बजे के आसपास एक्यूआई 169 रिकॉर्ड किया गया जिसे ‘मध्यम’ श्रेणी में रखा गया है.
कहां कितना है एक्यूआई
इसके अलावा अगर दिल्ली के और इलाकों की बात करें तो आनंद विहार 250, अलीपुर में 198, आया नगर में 164, चांदनी चौक में 187, द्वारका सेक्टर-8 में 248, आईटीओ में 169, जहांगीरपुरी में 259 दर्ज किया गया. दूसरी तरफ वसुंधरा में 114 और नोएडा सेक्टर- 62 में 158 एक्यूआई दर्ज किया गया है.
#WATCH | Delhi: Early morning runners reach the India Gate as the AQI of the area improves to 169 and is categorised as 'Moderate', as per CPCB (Central Pollution Control Board) pic.twitter.com/kEutbvxZtB
— ANI (@ANI) December 4, 2024
ये भी पढ़ें- Weather Forecast: दिल्ली समेत उत्तरी भारत में बिगड़ा मौसम, ठंडी के साथ-साथ इन राज्यों बारिश का अलर्ट
अभी ग्रेप-4 से राहत नहीं
बात अगर बीते दिन मंगलवार की करें तो इस दिन एक्यूआई 268 दर्ज किया गया था, जो कि खराब श्रेणी में आता है. मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को दिल्ली के हवा बेहतर है. लेकिन दूसरी तरफ अभी ग्रेप-4 से राहत नहीं है. उच्चतम न्यायालय ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के चरण 4 के तहत वायु प्रदूषण के खिलाफ कड़े प्रतिबंधों में ढील देने से इनकार कर दिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Pollution: दिल्ली वालों के लिए राहत की खबर, NCR में प्रदूषण हुआ कम, 200 से नीचे आया AQI