Delhi Pollution: इस समय दिल्लीवालों पर मौसम दोहरा प्रहार कर रहा है. राजधानी में कंपकंपाने वाली ठंड तो पड़ ही रही है वहीं प्रदूषण भी कसर नहीं छोड़ रहा है. दिल्ली में कुछ दिनों तक प्रदूषण से राहत मिलने के बाद आज रविवार को फिर वायु गुणवत्ता खराब है. राजधानी में आज एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. दिल्ली के अधिकांश इलाकों में प्रदूषण का स्तर 300 से ज्यादा दर्ज किया गया.
कहां कितना रहा एक्यूआई
रविवार की सुबह एडमंड हिलेरी मार्ग और सिद्धार्थ एन्कलेव पर एक्यूआई 350, चिराग दिल्ली में 352, सरस्वती मार्ग 353, सैनिक फार्म और पश्चिम विहार में 351, रोहिणी 352, पंजाबी बाग 354, मॉडल टाउन 344, जंगपुरा 353 ओर जहांगीरपुरी 351 दर्ज किया. शी तरह दिल्ली के कई इलाकें है जहां पर आज सुबह एक्यूआई 300 के पार दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-Gujarat News: कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी से बचने के लिए काटी अपनी ही चार उंगलिया, जानें क्या है पूरा मामला
प्रदूषण के साथ शीतलहर
प्रदूषण के साथ-साथ दिल्ली में कोल्ड वेव का भी खतरा है. दिल्ली में इस समय इतनी ठंडी पड़ रही है कि लोगों को शीतलहर से बचने के लिए कंबल और अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक 16 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री कम होने का अनुमान है. वहीं आज रविवार को तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Pollution: ठंड के साथ-साथ प्रदूषण से भी जूझ रही दिल्ली, कुछ राहत के बाद फिर से 300 पर पहुंचा AQI