दिल्ली-एनसीआर का मौसम इन दिनों लोगों को चौंका रहा है. एक ओर सुबह के समय गुलाबी ठंड का अहसास हो रहा है, तो दूसरी ओर दोपहर में चुभती धूप गर्मी का संकेत दे रही है. बीते कुछ दिनों से चल रही तेज ठंडी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान गिरकर 11 डिग्री तक पहुंच गया है. हालांकि, मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में तापमान फिर से बढ़ने लगेगा. अनुमान है कि होली तक गर्मी का अहसास बढ़ने लगेगा और अधिकतम तापमान 32 डिग्री के करीब पहुंच सकता है.

पश्चिमी विक्षोभ का असर
दिल्ली-एनसीआर के मौसम में हो रहे इस उतार-चढ़ाव की मुख्य वजह पश्चिमी विक्षोभ है. हिमालय क्षेत्रों में हो रही भारी बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में महसूस किया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और कुपवाड़ा में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के मनाली में भी पर्यटकों को बर्फबारी का रोमांच मिल रहा है. इन ठंडी हवाओं का सीधा असर उत्तर भारत के मौसम पर पड़ रहा है, जिससे दिल्ली-एनसीआर में भी ठंड और गर्मी का अनोखा मेल देखने को मिल रहा है.

अगले कुछ दिनों में कैसा रहेगा तापमान?
मौसम विभाग के मुताबिक, 5 मार्च को दिल्ली का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया. अगले दो दिनों तक ठंडी हवाएं जारी रहने की संभावना है, जिसके बाद तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होगी.

  • 6-7 मार्च: अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहेगा.
  • 8 मार्च: अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक पहुंच जाएगा.
  • 9-10 मार्च: न्यूनतम तापमान 16-17 डिग्री तक बढ़ेगा, जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री बना रहेगा.

यह भी पढ़ें: IND VS NZ Final: इस दिन होगी भारत-न्यूजीलैंड की खिताबी जंग, जानिए ICC नॉकआउट मैचों में कौन किस पर है ज्यादा भारी


 

होली तक गर्मी का अहसास बढ़ेगा
आईएमडी (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार, तेज हवाओं के रुकने के बाद दिल्ली-एनसीआर में तापमान तेजी से बढ़ेगा. अनुमान है कि होली तक गर्मी का अहसास बढ़ने लगेगा और अधिकतम तापमान 32 डिग्री के करीब पहुंच सकता है. फिलहाल किसी बड़े मौसमी बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है, लेकिन गर्मी का असर धीरे-धीरे महसूस किया जाने लगेगा.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
delhi ncr experiences unusual weather in march chilly morning warm temperatures in afternoon check imd forecast for the coming days
Short Title
सुबह ठंड... दिन में गर्मी! दिल्ली-एनसीआर में मौसम का अजीब खेल, जानें अगले कुछ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi NCR Weather
Date updated
Date published
Home Title

सुबह ठंड... दिन में गर्मी! दिल्ली-एनसीआर में मौसम का अजीब खेल, जानें अगले कुछ दिनों का IMD अपडेट

Word Count
381
Author Type
Author