राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले सात दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें दिल्ली-एनसीआर में 19 और 20 फरवरी को बारिश होने की संभावना जताई गई है. पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने के कारण यह बदलाव देखने को मिलेगा.
उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी की संभावना
IMD के मुताबिक, 17 से 21 फरवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं, उत्तराखंड में 19 और 20 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. राजस्थान के कई हिस्सों में 17 से 19 फरवरी तक हल्की बारिश देखने को मिलेगी.
मैदानी इलाकों में भी असर, तापमान में उतार-चढ़ाव
हाल ही में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और गुजरात में रात के तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है. दूसरी ओर, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र के कई इलाकों में तापमान में 1-3 डिग्री की गिरावट आई है. इसके अलावा, ओडिशा के कुछ हिस्सों में 16 फरवरी तक और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 17 फरवरी तक घने कोहरे (Dense Fog) की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रह सकते हैं और हवा में हल्की ठंडक बनी रहेगी. IMD ने लोगों को सलाह दी है कि वे मौसम के बदलाव को देखते हुए आवश्यक सावधानियां बरतें. खासकर सुबह और रात के समय बाहर निकलते समय गर्म कपड़े पहनें और वाहन चलाते समय सतर्क रहें.
यह भी पढ़ें: Earthquake In Delhi-NCR: भूकंप के झटके से हिला दिल्ली- एनसीआर, सुबह सुबह कांप गए लोग
AQI ‘खराब’ श्रेणी में
दिल्ली की हवा फिर बिगड़ने लगी है और वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच चुकी है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने रविवार सुबह 7 बजे AQI 255 दर्ज किया, जो लगातार तीन दिनों तक ‘मध्यम’ स्तर पर था. विशेषज्ञों का कहना है कि हवा की धीमी गति और आंशिक बादलों के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Weather Update
दिल्ली-NCR में फिर बदलेगा मौसम, अगले 7 दिन के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट