दिल्ली एनसीआर में सुबह का समय था, लोग अपने घरों में सो रहे थे. तभी लोगों ने भूकंप के कंपन को महसूस किया. ये कंपन करीब 5.30 बजे महसूस किया गया. भूकंप के तेज झटके से सभी के नींद खुल गई. धरती हिल रही थी. लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया. इसके बाद से सोशल मीडिया पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगी. कई लोग कहने लगे कि ये कैसा भूकंप था कि झटका तो महसूस हुआ, लेकिन पंखा नहीं हिला. वहीं कोई लिख रहा है कि मैं तो सो रहा था, भूकंप के झटके से नींद खुली. वहीं भूकंप की इस स्थिति में दिल्ली-एनसीआर में मौजूद हाईराइज अपार्टमेंट यानी बड़ी और गगनचुंबी इमारतों में रहने वाले लोगों की बात करें तो उन्हें बाकी लोगों के मुकाबले भूकंप का कंपन अधिक महसूस होता है. कई बार देखा गया है कि भूकंप के झटकों से हाईराइज बिल्डिंग झूमने लगती है.
भूकंप आने पर क्यों ज्यादा झूमती है बड़ी इमारतें?
भूकंप आने पर बड़ी इमारतों में रहने वाले लोगों का खौफ में आना लाजमी है. वजह ये है कि न तो वो जल्दी से नीचे उतर सकते हैं, न ही ऐसी स्थिति में लिफ्ट का प्रयोग कर सकते हैं. बड़ी इमारतें भूकंप आने पर झूलने लगती है. इससे इनमें रहने वाले लोग और भी अधिक डर जाते हैं. दरअसल भूकंप की स्थिति में इन इमारतों के झूलने की वजह इनका भूकंपरोधी मानकों पर आधारित निर्माण है. इन्हें बनाया ही एसे जाता है जिससे ये झूमे. इससे भूकंप की तीव्रता को इमारत के भीतर कम हो जाती है. इससे इमारत में रहने वाले लोग सेफ रहते हैं. सामान्य रूप से बड़ी इमारतों को इस तरह से बनाया जाता है कि वो 7.3 तक तीव्रता को झेल सके. 8 से अधिक की तीव्रता के बाद ही ये इमारतें खतरों के जद में आती हैं.
जानें कैसे रखें खुद को सेफ
भूकंप के आने पर बड़ी इमारतों में रहने वाले लोग. कुछ बातों को ध्यान में रखकर अपने आपको सुरक्षित कर सकते हैं. वो घबराए नहीं. सिढ़ियों और लिफ्ट की तरफ न भागें. घर में बने रहना ज्यादा सुरक्षित विकल्प है उनके लिए. किसी टेबल की नीचे आ जाएं. साथ ही इमारत से निकलकर उसके पास न खड़े हों. खुले क्षेत्र में जाना प्रेफर करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi NCR Earthquake: भूकंप आने पर बड़ी इमारतें क्यों ज्यादा हिलती हैं, जानें वहां रहने वाले खुद को कैसे रखें सेफ