Delhi Earthquake: दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंपीय विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 4.0 थी और इसका केंद्र नई दिल्ली के धौला कुआं में स्थित दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था. यह क्षेत्र एक झील के पास स्थित है, जहां पिछले कुछ वर्षों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं.
सुबह 5:36 बजे आया यह भूकंप लगभग 5 किलोमीटर की गहराई पर था. अधिकारियों ने बताया कि झटके महसूस होते ही दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के लोग घरों से बाहर निकल आए. दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर संदेश जारी करते हुए नागरिकों से कहा कि वे सुरक्षित रहें और आपात स्थिति में 112 हेल्पलाइन पर कॉल करें.
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने महसूस किए भूकंप के झटके
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों ने भूकंप के झटकों को महसूस किया. मीडिया से बातचीत करते हुए एक यात्री ने बताया कि ऐसा लगा जैसे कोई ट्रेन जमीन के नीचे तेज गति से चल रही हो. स्टेशन पर मौजूद कई वेंडरों और यात्रियों ने भी बताया कि भूकंप के झटके इतने तीव्र थे कि कई लोग घबराकर चिल्लाने लगे थे. हालांकि, इस दौरान किसी के घायल होने की खबर नहीं आई है.
यह क्षेत्र भूकंप के लिहाज से संवेदनशील
धौला कुआं क्षेत्र में पहले भी भूकंप के झटके महसूस हो चुके हैं. बता दें, 2015 में भी इस क्षेत्र में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था. अधिकारियों का कहना है कि यह क्षेत्र भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है और यहां हर दो से तीन साल में भूकंप की घटनाएं होती रही हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi Earthquake
इस झील के पास था दिल्ली में आए भूकंप का केंद्र, अक्सर यहां महसूस किए जाते हैं झटके