डीएनए हिंदीः दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. कई इलाकों में AQI खतरनाक स्तर को पार कर चुका है. दिल्ली सरकार ने अहतियान कुछ कदम उठाए हैं. दिल्ली में GRAP-4 लागू करने के CAQM के डायरेक्शन के केजरीवाल सरकार एक्शन मोड में आ गई है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज 12 बजे हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. इसमें पर्यावरण विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक में दिल्ली में ऑड-ईवन की व्यवस्था को लागू करने पर फैसला लिया जा सकता है. 

दिल्ली में लग सकती है ये पाबंदियां
प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार बड़ा कदम उठाने का रही है. ऑड ईवन सिस्टम के अलावा आज होने वाली बैठक में 50 फीसदी के साथ सरकारी ऑफिस में काम यानी वर्क फ्रॉम होम का फैसला भी ले सकती है. वहीं प्राइवेट दफ्तरों से भी कम से कम लोगों को दफ़्तर बुलाने पर विचार को कहा जा सकता है. इसके अलावा दिल्ली के स्कूल और कॉलेजों में अनिवार्य ऑनलाइन क्लासेज को मंजूरी भी दी जा सकती है. 

ये भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR में दमघोंटू हुई हवा, GRAP-4 लागू, नोएडा में स्कूल बंद, क्या-क्या होंगे बदलाव? जानिए

दिल्ली-एनसीआर में GRAP-4
दिल्ली-एनसीआर की लगातार जहरीली होती जा रही हवा के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली-एनसीआर में GRAP-4 को लागू करने के आदेश दे दिए. इसके बाद दिल्ली और नोएडा में खई पाबंदिया लगाई गई हैं. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पहली से आठवीं तक की क्लासेज 8 नवंबर तक ऑनलाइन चलेंगी. साथ ही संभव हो तो 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं को भी ऑनलाइन किया जाए. अगले आदेश तक स्कूलों में सभी तरह की आउटडोर एक्टीविटी पर भी रोक लगाई गई है. सभी बोर्ड के स्कूलों को इस आदेश का पालन करना होगा. वहीं दिल्ली में ट्रकों के आने पर रोक लगा दी गई है सिर्फ वे ट्रक आ पाएंगे जो आवश्यक वस्तुएं/आवश्यक सेवाएं प्रदान करने से जुड़े हों. या फिर वे ट्रक आ पाएंगे जो CNG या बिजली (बैट्री) से चलते हों. इतना ही नहीं NCR में सभी तरह के उद्योगों पर पाबंदी लग गई है. हालांकि, दूध, डेयरी से जुड़े उद्योग नहीं रोके जाएंगे. जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरण, दवाओं आदि से जुड़े उद्योगों को भी छूट रहेगी. इसके अलावा सभी तरह के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है.  

कई इलाकों में AQI खतरनाक स्तर के पार

- दिल्ली का आज का औसतन एक्यूआई 453 है, जिसका मतलब दिल्ली का प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में है. 

- नोएडा का औसतन एक्यूआई 562 है. 

- गाजियाबाद का औसतन एक्यूआई 407 है. 

- दिल्ली के धीरपुर का एक्यूआई 512 है. वहीं नेहरू नगर में 484, जहांगीरपुरी में 485  और आनंद विहार में 473 पहुंच गया है. 

- दिल्ली एनसीआर के अधिकतम इलाके ज्यादा गंभीर श्रेणी में है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
delhi ncr air pollution odd even may impose work from home and school college possible to close
Short Title
दिल्ली में ऑड-ईवन, वर्क फ्रॉम होम और स्कूल-कॉलेज बंद करने पर फैसला संभव
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi AQI
Caption

दिल्ली में लगातार खराब हो रही है वायु की गुणवत्ता. (तस्वीर-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली में ऑड-ईवन हो सकता है लागू, वर्क फ्रॉम होम और स्कूल-कॉलेज बंद करने पर भी आज फैसला संभव