डीएनए हिंदीः दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi Vadodara Mumbai Expressway) राजस्थान के दौसा जिले तक बनकर तैयार हो गया है. यह हाईवे राजधानी जयपुर से सिर्फ 65 किलोमीटर दूर है. इससे पूरा होने के बाद यह हाईवे दिल्ली और जयपुर को सीधा कनेक्ट करेगा. इस हाईवे के पूरा होने के बाद जयपुर से दिल्ली की दूसरी करीब 3 घंटे कम हो जाएगी. इस हाईवे के पूरा होने के बाद दिल्ली से जयपुर की दूरी सिर्फ 2 घंटे में पूरी हो जाएगी. अभी इसे पूरा करने में 5 घंटे का समय लगता है. इस हाईवे से ना सिर्फ लोगों को फायदा होगा बल्कि दोनों शहरों के बीच व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. 

दिल्ली से मुंबई सिर्फ 12 घंटे में 
इस हाईवे का निर्माण तेजी से पूरा हो रहा है. हाईवे के पूरा होने के बाद दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा के समय को 24 घंटे से घटाकर सिर्फ 12 घंटे कर देगा. इस एक्सप्रेस-वे पर 120 किमी प्रति घंटे की सफ्तार से गाड़ियां चलेंगी. इस एक्सप्रेसवे की लगभग 375 किलोमीटर सड़क राजस्थान से होकर गुजरेगी. इस एक्सप्रेसवे में एक लेन इलेक्ट्रिक वाहन के लिए भी होगी. ऐसा भारत में पहली बार हो रहा है. एक्सप्रेसवे में वर्तमान में 8 लेन हैं लेकिन बाद में चार और लेन जोड़े जा सकते हैं. 

कहां से गुजरेगा हाईवे
यह सड़क दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगी. जिन मुख्य शहरों को यह जोड़ेगा उनमें नई दिल्ली, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, सोहना, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर, कोटा, मंदसौर, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, विरार और मुंबई शामिल है. 

क्या होगी खासियत?
इस सड़क को अगले 50 साल के लिए तैयार किया जा रहा है. यह सड़क जर्मन तकनीक से बनाई जा रही है. यह देश की पहली स्ट्रेचेबल रोड होगी. सड़क पर हर 500 मीटर पर सीसीटीवी कैमरे होंगे. इसमें कैमरे भी होंगे. हाइवे को एलिवेटेड प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है. पूरे हाईवे पर स्पीड ब्रेकर नहीं होगा. इसके अलावा जानवरों की एंट्री रोकने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. हादसों से बचने के लिए विश्राम स्थलों को छोड़कर कहीं भी गाड़ी रोकने की अनुमति नहीं होगी.  

कितना लगेगा टोल
इस हाईवे पर प्रवेश करते समय कोई टोल नहीं लगेगा हालांकि निकास पर टोल होंगे. यहां प्रति किमी की दर से टोल लिया जाएगा यानी आप जितने किमी हाईवे पर चलेंगे सिर्फ उतना ही टोल देना होगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेसवे पर, टोल 0.65 पैसे प्रति किलोमीटर होगा, जो देश की अन्य सड़कों की तुलना में बहुत कम है. वहीं मिनी बसों पर 1.05 रुपये, बसों और ट्रकों पर 2.20 रुपये, जेसीबी जैसी भारी मशीनरी पर 3.45 रुपये और अन्य भारी वाहनों पर 4.20 रुपये शुल्क लिया जाएगा.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
delhi mumbai vadodara expressway passengers to reach jaipur 2 hours mumbai 12 hours know speed limit
Short Title
दिल्ली से 2 घंटे में जयपुर, 12 घंटे में मुंबई... तैयार हो रहा ये एक्सप्रेस-वे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Expressway
Caption

दिल्ली से मुंबई के लिए नया एक्सप्रेस-वे तैयार हो रहा है.

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली से 2 घंटे में जयपुर, 12 घंटे में मुंबई... तैयार हो रहा ये एक्सप्रेस-वे, जानें स्पीड लिमिट और टोल की दरें