राजस्थान के कोटा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बन रहे पुल का एक हिस्सा झह गया. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, वहीं 3 घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार, ये हादसा शनिवार देर रात 12 बजे हुआ. बताया जा रहा है कि हादसा रामगंज मंडी के मोड़क इलाके में हुआ. आपको बता दें कि बनने वाली ये सुरंग साउंडप्रूफ और वाटरप्रूफ भी होगी. हादसे के दौरान मजदूर सुरंग के अंदर काम कर रहे थे.
मलबा ढहने से एक मजदूर की मौत
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त मजदूर सुरंग के अंदर काम कर रहे थे, तभी अचानक सुरंग का एक हिस्सा ढह गया. मलबे में दबे एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथी मजदूरों ने बड़ी मुश्किल से घायलों को मलबे से बाहर निकाला और प्रशासन को सूचना दी.
ये भी पढ़ें-Ghaziabad: 26 साल की डेंटल स्टूडेंट ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट लिख लगाई फांसी
एनएचएआई के एईएन राकेश मीणा ने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मुकुंदरा टाइगर रिजर्व (दरा) के पास की पहाड़ियों के नीचे 4.9 किमी लंबी 8 लेन की टनल का निर्माण हो रहा है. इसमें ग्रीन टनल होगी जिसके ऊपर से वन्यजीव, विशेष रूप से बाघ गुजर सकेंगे और नीचे से वाहन चलेंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Rajasthan: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर निर्माणाधीन टनल का हिस्सा ढहा, 1 मजदूर की मौत, 3 घायल