डीएनए हिंदी: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन का एक हिस्सा निर्धारित रखरखाव कार्य के लिए आठ मार्च को बंद रहेगा. अधिकारियों ने पहले कहा था कि बुधवार को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं बुधवार दोपहर ढाई बजे से सभी लाइनों पर शुरू हो जाएंगी. डीएमआरसी ने एक बयान में कहा, 'सभी मेट्रो सेवाएं 8 मार्च (बुधवार) को होली के अवसर पर दोपहर 2:30 बजे से शुरू होंगी.

वहीं, राजीव चौक और केंद्रीय सचिवालय के बीच येलो लाइन (लाइन-2 यानी समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर) का एक हिस्सा निर्धारित रखरखाव कार्य के लिए 8 मार्च को परिचालन अवधि के अंत तक बंद रहेगा. हुडा सिटी सेंटर की तरफ से येलो लाइन का इस्तेमाल करने वाले यात्री सिर्फ केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन तक ही सफर कर सकेंगे. इसी तरह, येलो लाइन के दूसरे छोर (समयपुर बादली) से यात्रा करने वाले यात्री केवल राजीव चौक मेट्रो स्टेशन तक ही जा सकेंगे. डीएमआरसी ने यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी.

ये भी पढ़ें- होली में रंग खेलते समय आंखों का रखें खास ख्याल, बचाव के लिए अपनाएं ये तरीके

नोएडा में एक्वा लाइन पर मेट्रो दोपहर बाद चलेगी
वहीं, होली के अवसर पर बुधवार को नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन की एक्वा लाइन मेट्रो रेल सुबह से दोपहर दो बजे तक नहीं चलेगी. दोपहर दो बजे के बाद मेट्रो सेवायें पहले की तरह देर रात तक चलेगी. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) की प्रवक्ता निशा वधावन ने बताया, ‘‘होली के दिन बुधवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवाएं दोपहर दो बजे तक बंद की गई है.’ 

Holi में Swiggy Ad पर मची हाय तौबा, जानें क्यों बताया जा रहा इसे हिंदू विरोधी

उन्होंने बताया कि दोपहर दो बजे के बाद एक्वा लाइन पर मेट्रो सेवायें सामान्य समय के अनुसार संचालित होंगी. उन्होंने बताया कि होली के त्यौहार के मद्देनजर यह निर्णय किया गया है. गौरतलब है कि एनएमआरसी की सेवाएं सुबह छह बजे से शुरू होती है. 

स्टेशन पार्किंग 2 बजे खुलेगी
अधिकारियों ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 51 स्टेशन पार्किंग की सुविधा भी दोपहर 2 बजे से उपलब्ध होगी. नोएडा मेट्रो रेल 29. 7 किमी की दूरी 21 मेट्रो स्टेशनों के माध्यम से तय करती है और यह नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा शहर को आपस में जोड़ती है. (भाषा इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Delhi Metro Yellow Line March 8 will be closed Noida Metro Service also changed DMRC new update
Short Title
कल बंद रहेगी दिल्ली मेट्रो की ये लाइन, नोएडा मेट्रो सर्विस में भी बदलाव
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Metro Yellow Line
Caption

Delhi Metro Yellow Line

Date updated
Date published
Home Title

आज बंद रहेगी दिल्ली मेट्रो की ये लाइन, नोएडा मेट्रो सर्विस में भी बदलाव, DMRC का अपडेट